पाकिस्तान विदेश मंत्री की अभद्र टिप्पणी का भारत देगा जवाब

पाकिस्तान विदेश मंत्री की अभद्र टिप्पणी का भारत देगा जवाब

प्रधानमंत्री की विश्व में बढ़ती लोकप्रियता से पाकिस्तान चिंतित: डा. मनीष
राजू रंजन दुबे
बिक्रमगंज, रोहतास (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के आपत्तिजनक बयान पर देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बिलावल भुट्टो के बयान पर तीखे शब्दों में आपत्ति जाहिर की है। जिसने न्यूयॉर्क देश में एक प्रेस वार्ता उपरांत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत व अभद्र टिप्पणी की। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओसामा बिन लादेन से तुलना करते हुए कहा कि लादेन तो मारा गया, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है।

भुट्टो यही नहीं रुका आगे उसने कहा कि पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को भारत का नहीं, आरएसएस का प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री बताया। इसी बयान के बाद से भारत में लोगों ने बिलावल भुट्टो के खिलाफ रोष करते हुए प्रदर्शन किया।
जबकि भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री व वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय-आरा सीनेट सदस्य सह काराकाट विधानसभा भावी प्रत्याशी डॉ. मनीष रंजन ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि 17 दिसंबर को पाकिस्तान विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के शर्मनाक बयान पर भारत कड़े रुख में जवाब देगा।

उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की पहचान एक सशक्त राष्ट्र के रूप में बनी है। जहां पाकिस्तान और अराजकता एक दूसरे के पूरक बन गए है। हर मोर्चे पर विफल पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जिस तरह का वक्तव्य दिया है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए उतना कम है। बिलावल भुट्टो के विवादित बयान के विरोध में बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी रोष व्याप्त है। दूसरी तरफ भारत प्रधानमंत्री की पूरे विश्व में बढ़ती लोकप्रियता से पाकिस्तान चिंतित दिख रहा है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent