हुमा तनवीर इन्फ्लुएंशियल वूमेन अवार्ड से हुयी सम्मानित

हुमा तनवीर इन्फ्लुएंशियल वूमेन अवार्ड से हुयी सम्मानित

दीपक कुमार
मुगलसराय, चंदौली। कहावत है होनहार पूत के लक्षण पालने में ही नजर आने लगता है इस कहावत को चरितार्थ कीनगर की बेटी हुमा तनवीर ने नगर का ही नहीं देश का नाम विश्व स्तर पर कर रही है। नगर निवासी लेखिका हुमा तनवीर को एशिया टॉप 100 इन्फ्लुएंशियल वूमेन अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है।इस सम्मान से परिवार सहित लोगों में खुशी का माहौल है।

तनवीर आलम मुग़लसराय में चीफ इंस्पेक्टर ऑफ़ टिकट (सीआइटी) के पद पर हैं। इनकी बेटी हुमा तनवीर एक अन्तर्राष्ट्रीय पहचान वाली लेखिका है इनकी मां निगार परवीन एक सफल गृहणी है। मुग़लसराय की रहने वाली इस लेखिका की विदेश में कई किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। हुमा तनवीर ने छोटी सी उम्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर के न सिर्फ अपना बल्कि मुग़लसराय का भी नाम विश्व में चमका दिया हैं।
एशिया टॉप 100 इन्फ्लुएंशियल वूमेन अवार्ड 2021 के नामांकन सितम्बर में शुरू हुए और पूरे एशिया से 300 से अधिक नामांकन प्राप्त किए गए। नामांकन में से, चयन समिति ने विभिन्न व्यवसायों, देशों, और समुदायों से टॉप 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओ का चयन किया।

हुमा तनवीर का चयन बतौर लेखिका किया गया।मुख्य अतिथि हिरांशी शाह (चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ आर्बिट्रेटर्स, यूनाइटेड किंगडम के एसोसिएट सदस्य की उपस्थिति में एक वर्चुअल समारोह में सभी 100 नामों की घोषणा की गई। यह अवार्ड समारोह क्राउन टाइम्स संगठन द्वारा आयोजित किया गया। हुमा तनवीर को एक अंतरराष्ट्रीय लेखिका के रूप में पेश करना शायद सबसे आसान है, लेकिन उनके लेखन के विशाल भण्डार पर एक नज़र डालने से पता चलता है कि वह वास्तव में इससे कहीं अधिक हैं। 19 साल की उम्र में, वह लैम्बर्ट पब्लिशिंग हाउस, जर्मनी के साथ दो बुक डील साइन करने वाली सबसे कम उम्र की अंतरराष्ट्रीय लेखिका बन गई थी।
हुमा तनवीर की 6 किताबे अंतराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका, इंग्लैंड और जर्मनी में प्रकाशित हो चुकी है और पिछले वर्ष हुमा की सातवीं किताब इंडिया में प्रकाशित हुई है। मामा जमाल अफरोज चाचा अफरोज आलम मुजाहिद अख्तर ने भी परिवार के इस उपलब्धि पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

 

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

A

 

 

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent