जितेन्द्र चौधरी चोलापुर, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत पलहीपट्टी निवासी वंश नारायण सेठ व उनके लड़के मनीष सेठ को हिस्ट्रीशीटर मुक्की सेठ, सुनील, ज्ञानचंद्र, उमेश, रिंकू निवासी पलहीपट्टी द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गई जिससे वंश नारायण का हाथ फैक्चर हो गया।
वंश नारायण सेठ ने बताया कि ये लोग पहले धमकी दिए थे तथा बाद में घर में घुसकर मारपीट किये। इसकी सूचना थाना पुलिस को फोन द्वारा देने की कोशिश की गयी लेकिन फोन न लगने से आरक्षी अधीक्षक के पीआरओ से मामले की शिकायत की गयी। इस पर आरक्षी अधीक्षक द्वारा दिये गये आदेश पर चोलापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।