Advertisement

घरेलू विद्युत कनेक्शन के उपभोक्ताओं के लिये सोलर रूफटॉप ऑनविड सिस्टम लगाने पर अनुदान

घरेलू विद्युत कनेक्शन के उपभोक्ताओं के लिये सोलर रूफटॉप ऑनविड सिस्टम लगाने पर अनुदान

मुकेश तिवारी
झांसी। मुख्य विकास अधिकारी व अध्यक्ष (सोलर प्रकोष्ठ) जुनैद अहमद ने अवगत कराया है कि सोलर रूफटाप कार्यक्रम नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गदर्शन एवं वित्तीय सहयोग से प्रदेश में संचालित है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई), भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे सरलीकरण हेतु तैयार किये गये नेशनल पोर्टल का उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भी प्रदेश में लागू करने हेतु शासन द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है। एमएनआरई, भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल पोर्टल पर प्रदर्शित सूचना/विवरण के अनुसार कार्यक्रम के अन्तर्गत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 01 कि.वाट से 03 कि. वाट तक के सोलर रूफटाप पावर संयंत्रों पर अनुदान रू0 14588.00 प्रति किलोवाट अनुमन्य है।

03 कि.वाट से अधिक 10 किलोवाट तक के संयंत्रों पर रू0 7294.00 प्रति किलोवाट अनुदान अनुमन्य है। इसके अतिरिक्त रू0 15000/- प्रति कि०वा० अधिकतम 30000/- राज्यानुदान दिये जाने का प्रविधान है। लाभार्थी व्यक्तिगत घरेलू विद्युत उपभोक्ता होना अनिवार्य है। नेशनल पोर्टल पर इम्पैनल्ड वेण्डर्स की सूची उपलब्ध है जिसमें प्रत्येक वेण्डर द्वारा प्रति किलोवाट की दर प्रदर्शित की गयी है जिसके आधार पर लाभार्थी स्वंय दरें चयन करेगा। सरलीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत जिन लाभार्थियों को केन्द्रीय एवं राज्यानुदान दोनों का लाभ प्राप्त करना है वह नेशनल पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपना आवेदन / पंजीकरण करें तथा जिन लाभार्थियों को केन्द्रानुदान का लाभ प्राप्त नहीं किया जाना है सिर्फ राज्यानुदान प्राप्त किया जाना है वह यूपीनेडा पोर्टल पर आवेदन / पंजीकरण कर सकते है।

उक्त पोर्टल पर वेण्डर्स की सूची उपलब्ध है जिससे लाभार्थी अपने वेंडर्स का चयन उक्त पोर्टल के माध्यम से कर सकेगा। संयंत्र की स्थापना के उपरान्त वान्छित अभिलेखों (संयंत्र स्थापना की संयुक्त कमीशनिंग रिपोर्ट आदि) को ऑन लाइन अपलोड करने एवं उनके परीक्षणोपरांत राज्यानुदान यूपीनेडा द्वारा एवं केन्द्रानुदान सम्बन्धित डिस्काम के द्वारा संयंत्र की क्षमता के आधार पर लाभार्थी के खाते में (डीबीटी) के माध्यम से प्राप्त होगा। रूफटाप योजना के अन्तर्गत आवेदन हेतु पोर्टल कार्यशील है जिसमें उपभोक्ताओं द्वारा आवेदन किया जा रहा है। योजना से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा विकास भवन, झाँसी मो0नं0 9415609049 एवं अधिशाषी अभियंता विद्युत नगरीय परीक्षण खण्ड, सिविल लाइन्स, झाँसी मो0नं0 8004939518 से सम्पर्क किया जा सकता है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent