गैंग ने फिर एसबीआई एटीएम को बनाया निशाना

गैंग ने फिर एसबीआई एटीएम को बनाया निशाना

इन्दौर (पीएमए)। मेवात (हरियाणा) की गैंग एसबीआई की नाक में दम करते हुए इन्दौर पुलिस की जांच से एक कदम आगे चल रही है पुलिस टेक्निकल बिंदुओं पर गैंग तक पहुंचने का प्रयास कर रही है इसी बीच गैंग ने जूनी इंदौर क्षेत्र में एक वारदात कर डाली और एटीएम बूथ से रुपए निकाल लिए जूनी इन्दौर टीआई आरएन भदौरिया ने बताया कि पलसीकर में एसबीआई की शाखा के पास एटीएम बूथ है बूथ में बीती तारीख को अज्ञात लोगों ने पैसे जमा करने की मशीन (सीडीएम) में गड़बड़ी कर 8 से 10 किस्तों में एक लाख 30 हजार रुपए निकाल लिए ठगोरों के रुपए निकालने का तरीका वैसा ही था

पुलिस ने दो बदमाश को किया गिरफ्तार

जैसे राजेंद्र नगर क्षेत्र में एसबीआई के एटीएम बूथ और वायएन रोड के एटीएम बूथ से रुपए निकाले थे ये ठगोरे वारदात करने में इतने माहिर होते हैं कि एटीएम बूथ में उस समय घुसते हैं जब कोई नहीं होता अभी तक इन्दौर के तीन एटीएम बूथों से चार लाख के आसपास की राशि ये ठगोरे निकाल चुके है जबकि एसबीआई की कुछ शाखाओं के बूथों से ऐसे ही रुपए निकालने की शिकायतें मिली है इसको लेकर जांच की जा रही है पलसीकर और वायएन रोड के जिन दो एटीएम बूथों में वारदात हुई उनमें आरोपियों के चेहरे पुलिस के सामने आ चुके है पलसीकर में वारदात करने घुसा ठग ब्लू कलर की टी-शर्ट पहना हुआ था सिर पर टोपी लगाए हुए था वहीं मुंह को रुमाल से ढंका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent