जौनपुर। इस कोरोना वायरस ने इंशान से लेकर भगवान तक के नियमों में परिवर्तन ला दिया है, प्रकृति नियम तथा संस्कार में भी परिवर्तन, इसके भय ने तो विधि के विधान को ही बदल कर रख दिया है, हा यह खतरनाक और श्रृष्टि का विनायक है जरूर लेकिन बहुत सारे मानव जीवन की विलुप्त विधाएं जीवन कर दिया है, प्रकृति के संतुलन और दोहन को भी नियंत्रित किया है प्रदूषण तो एकदम ही संयमित होगये है।
इसके संबंध में पत्रकार सुनील मिश्रा ने अपने विचार इस तरह प्रस्तुत किये हैं..
इस समय सभी अस्पतालों की OPD बन्द है, आपातकालीन वॉर्ड में कोई भीड़ नही है। कोरोना बाधित मरीजों के अलावा कोई नए मरीज नही आ रहे हैं। सड़कों पर वाहन ना होने से दुर्घटनाएं नही हैं। हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर, ब्रेन हैमरेज के मामले अचानक बहुत कम हो गए हैं। अचानक ऐसा क्या हुआ है कि बीमारियों की केसेस में इतनी गिरावट आ गई? यहाँ तक कि श्मशान में आने वाले मृतको की संख्या भी घट गई हैं।
क्या कोरोना ने सभी अन्य रोगों को नियंत्रित या नष्ट कर दिया है? नही बिल्कुल नही
दरअसल अब यह वास्तविकता सामने आ रही है, कि जहाँ गंभीर रोग ना हो, वहाँ पर भी डॉक्टर उसे जानबूझ कर गंभीर स्वरूप दे रहे थे।
जब से भारत में कॉर्पोरेट हॉस्पिटल्स, टेस्टिंग लॅब्स की बाढ आई, तभी से यह संकट गहराने लगा था। मामूली सर्दी, जुकाम और खांसी में भी हजारों रुपये की टेस्ट्स करनें के लिए लोगों को मजबूर किया जा रहा था। छोटी सी तकलीफ में भी धड़ल्ले से ऑपरेशन्स किये जा रहे थे। मरीजों को यूँ ही ICU में रखा जा रहा था। बीमारी से ज्यादा भय उपचार से लगने लगा था।
अब कोरोना आने के बाद यह सब अचानक कैसे बन्द हो गया?
इसके अलावा एक और सकारात्मक बदलाव आया है। कोरोना आने से लोगों के होटल में खाने पर भी अंकुश लग गया है। लोग स्वयं ही बाहर के सड़क छाप और यहाँ तक कि बड़ी होटलों से अधिक घर का खाना पसंद करने लगे हैं।
लोगों के अनेक अनावश्यक खर्च बंद हो गए हैं? कोरोना नें इंसान की सोच में परिवर्तन ला दिया है। हर व्यक्ति जागृत हो रहा है। “शांति से जीवन व्यतीत करने के लिए कितनी कम जरूरतें हैं, यह अगर वास्तव में समझ में आ रहा हो, तो उसे बीमारियाँ, भोजन, और पैसे की चिंताओं से बहुत हद तक मुक्ति मिल सकती है।”
आज ना कल कोरोना पर तो नियंत्रण हो ही जाएगा, पर उससे हमारा जीवन जो आज नियंत्रित हो गया है, उसे यदि हम आगे भी इसी तरह नियंत्रण में रखें, आवश्यकताएँ कम करें, तो जीवन वास्तव में बहुत सुखद एवं सुंदर हो जाएगा।
कड़वा है पर सत्य है
खुद जिओ और दूसरों को जीने दो
सुनील मिश्रा, पत्रकार
बदलापुर जौनपुर
#jaunpurcorona, #jaunpurnewstoday, #jaunpurcoronavirus, #jaunpurdm, #dmjaunpur, #jaunpurlatestnews, #jaunpurnewscorona, #jaunpurshahipul, #jaunpurnewstodayinhindi, #jaunpurnews, #jaunpurcrimenews, #jaunpurjunction, #jaunpur ki news, #jaunpur news live, #jaunpur news school, #jaunpur news video, #jaunpur up, #सुमित कुमार झां रूमित, #jaunpur university, #jaunpur city, #jaunpur samachar, #jaunpur breaking news, #jaunpur city station, #jaunpur cinema, #jaunpur current news, How to, c o jaunpur, c m o jaunpur, c d o jaunpur, t d c jaunpur, co jaunpur, jaunpur district, jaunpur distance, jaunpur dm number, jaunpur district court, jaunpur history, jaunpur hotel, facebook, youtube, gmail, amazon, google, google translate, google maps, netflix, translate, news,