साक्षी महाराज के नामांकन में पहुँचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बोले सपा सरकार में स्कूलों में तबेले खोलने की नौबत आ गई थी

साक्षी महाराज के नामांकन में पहुँचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बोले सपा सरकार में स्कूलों में तबेले खोलने की नौबत आ गई थी

रोड शो में कार्यकर्ताओं ने की फूलों की वर्षा
सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि जब सपा सत्ता में रही तो गुंडे दबंगई करते रहे
शहर में भाजपाइयों ने बुलडोजर से किया स्वागत
अश्वनी सैनी
उन्नाव। चैथे चरण में 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर उन्नाव में गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी सांसद साक्षी महाराज के नामांकन से पहले रामलीला मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे। उन्होंने मंच और जनसभा मौजूद सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही संबोधन के दौरान विपक्ष पर निशाना साधा है कहा कि जब सपा की सरकार थी तो स्कूलों में तबेले खोलेने की नौबत आ गई थी। आज हर किसान के खाते में छह हजार रुपये देने का काम भाजपा सरकार कर रही है और गुंडे जेल में है।

साक्षी महाराज उन्नाव से लगातार दो बार से सांसद हैं और बीजेपी ने तीसरी बार मैदान में उतारा है। गुरुवार को नामांकन को लेकर उनके समर्थन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे और जनता से अपील की है कि महाराज को भारी से भारी मतों से विजई बनाये। संबोधन के दौरान वह विपक्ष पर जमकर भरते हैं उन्होंने कहा कि जब सपा सत्ता में थी गुंडई होती थी प्लाट दुकान मकान और जमीनों पर कब्जे होते थे। भाजपा सरकार ने ऐसे गुंडो को जेल भेजने का काम किया है। आज गुंडे माफिया तख्ती लेकर घूम रहे हैं। आज सबसे बडी मोबाइल की फैक्ट्री नोएडा में बन गई है, दुश्मन को ठीक करने वाली ब्रह्मोश मिसाइल लखनऊ की मिसाइल है। 2014 से लेकर 2024 तक मोदी जी का जो ट्रैक रिकॉर्ड है वह आपके सामने है।

गरीबों को सपना पूरा करने का काम किया है। वर्तमान कांग्रेस के नेता हैं उनके दादी के उनके परिवार के लोग कहते थे गरीबी हटाओ। लेकिन आज भाजपा सरकार में सच में गरीबी हटी है। श्रीपाठक ने कहा कि अब 75 जिलों में 24 घंटे बिजली मिल रही है। पहले कोई बीमारी आती थी किडनी फेल हो जाए, कैंसर हो जाए तो बीमार के साथ-साथ पूरा परिवार तहस नहस हो जाता था। इलाज करने के लिए लोगों के घर खेत भी बिक जाते थे लेकिन इस बार 70 वर्ष के जितने लोग हैं उनको पांच लाख तक निशुल्क इलाज संकल्प पत्र में है। इंडिया गठबंधन चुनाव मैदान में है सपा जब-जब सरकार में रहे गुंडे दबंगई करते रहे स्कूलों में तबले खोलने की नौबत आ गई थी। जितना बडा साप का झंडा उतना बडा गुंडा यह नारा होता था। मंच से कांग्रेस पर भी निशाना साधा। कहा कि कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड सामने है कांग्रेस पार्टी ने अपनी माइंडफेस्टो में कहा कि जो आपकी पैतृक संपत्तियों से जब्त करेंगे कहा कि सम्पत्ति जब्त करके आता-ताईयो को दे देंगे। इन एड गठबंधन वालों से सचेत हो जाइए उनकी जमानत जब्त करवाएंगे उन्नाव जो कहता है उसे पूरी दुनिया सुनती है। उसके बाद वह कानपुर के लिए रवाना हो गए और सांसद साक्षी महाराज ढोल नगाडों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। जहां सदर विधायक पंकज गुप्ता के आवास के बाहर 21 बुलडोजरों से उनका स्वागत किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे। प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्र, एमएलसी अरुण पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, लोकसभा प्रभारी सौरभ मिश्रा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं लोकसभा प्रवासी जितेंद्र सिंह, लोकसभा संयोजक भगवती रावत, सह संयोजक अरुण सिंह, विधायक पंकज गुप्ता, बम्बा लाल दिवाकर, अंकित सिंह, श्रीकांत कटियार, आशुतोष शुक्ला अरविंद त्रिपाठी गुडडू, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent