क्या सीएम के आदेश से आरईएस के एक्सईएन की हो गयी बल्ले—बल्ले?

क्या सीएम के आदेश से आरईएस के एक्सईएन की हो गयी बल्ले—बल्ले?

विशाल रस्तोगी
सीतापुर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाये गये गड्ढामुक्त अभियान से भले ही हर अधिकारी के दिलों में दहशत आ गयी हो और वह सड़कों को गड्ढा मुक्त करवाने में जुट गये हो लेकिन ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अवर अभियन्ता और उनके जैसे अन्य अधिकारियों की बल्ले बल्ले हो रही है। श्री कुमार सीतापुर के साथ साथ बाराबंकी का भी कार्य देख रहे हैं। जो भी सड़कें गड्ढा मुक्त कराई जा रही हैं, उनके काफी अनियमितााएं पाई जा रही हैं। कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ नहीं किया जा रहा है।

केवल दिखावा मात्र के लिये गढढो में तारकोल और बजड़ी भरी जा रही है। लगातार वायरल हो रहे वीडियो से श्री कुमार की पोल—पट्टी खुल रही है। सीएम के इस आदेश को अपनी आमदनी का जरिया बनाने वाले श्री वर्मा व उनके कुछ खास अधीनस्था इस समय सड़को पर चकती लगाने का काम कर रहे हैं। यह चकती लगते ही उखड़ने लगी है। इस प्रकार की चर्चा की जा रही है। श्री कुमार के करीबियों का कहना है कि उनके पास बाराबकी का भी काम है।

इस कारण हो न हो बाराबंकी में सड़क को गड्ढा मुक्त करने वाला अभियान केवल आमदनी का जरिया ही बना होगा। इसकी जांच करानी बहुत जरूरी है। अगर जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नही दिया तो सीएम का यह आदेश केवल अधिकारियेां की धन कमाई का जरिया बनकर ही रह जायेगा और सड़कों के गड्ढे भरने के नाम पर केवल लिफाफे वाला खेल ही चलता रहेगा, इस प्रकार की चर्चाएं की जा रही है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent