जितेन्द्र चौधरी
लोहता, वाराणसी। वाराणसी-भदोही मुख्य मार्ग पर स्थित लोहता बाजार के सड़क की हालत खस्ताहाल है लेकिन देर रात रविवार को हुई बारिश ने विभाग के कार्य को पोल खोल दी। ग्रामीणों के अनुसार विभाग द्वारा सड़क पर किया गया पेच वर्क का कार्य काफी घटिया स्तर का होने से पहली बारिश में ही सड़क का डामर बह गया। बारिश की वजह के चलते सड़क पर बड़े-बड़े गडढे पड़ गए।
इससे लॉक डाउन में इमरजेंसी सेवा में चल रही सड़क पर वाहनधारियों खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क पर पड़े गड्ढ़े में बारिश का पानी होने के कारण पैदल चलने वाले राहगीरों को गड्ढ़े की गहराई का अनुमान नहीं होने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो चुके है। वहीं सड़क खस्ताहाल होने के कारण सरकारी व निजी बसों का संचालन लॉक डाउन में नहीं हो रहा है, अन्यथा गड्ढे का अंदाजा भी नही लगाया जा सकता।

आप लोगों भरपूर सहयोग और प्यार की वजह से तेजस टूडे डॉट कॉम आज Google News और Dailyhunt जैसे बड़े प्लेटर्फाम पर जगह बना लिया है। आज इसकी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके लगभग 2 करोड़ विजिटर हो गये है। आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो यह पूर्वांचल के साथ साथ भारत में अपना एक अलग पहचान बना लेगा।