प्रेम, सद्भाव और शान्तिपूर्ण ढंग से मनायें त्योहार: डीएम

प्रेम, सद्भाव और शान्तिपूर्ण ढंग से मनायें त्योहार: डीएम

अंकित सक्सेना
बदायूं। त्यौहार अक्षय तृतीया, अलविदा की नमाज, ईद-उल-फितर एवं भगवान परशुराम जयंती आदि पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने ऑनलाइन जूम मीटिंग के माध्यम से कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में त्यौहारों को शान्तिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह तथा विभिन्न समुदायों के प्रबुद्धजनों एवं धर्मगुरूओं के साथ में बैठक आयोजित की।

जिलाधिकारी ने जनपद में शांति एवं अमन चैन की अपील करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन आप सभी की सुरक्षा एवं शांति बनाये रखने के लिए है। जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में अधिकारियों को पैदल मार्च करने के निर्देश दिए तथा सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से त्यौहारों को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए आपस में संवाद करें। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजकतत्वों को भी नहीं बख्शा जाएगा। हर एक त्यौहार शांति और सौहार्द के बीच संपन्न हो इसके लिए स्थानीय जरूरतों के अनुसार सभी जरूरी प्रयास किए जाएं।

धार्मिक विचारधारा के अनुसार सभी को अपना त्यौहार मनाने की स्वतंत्रता है। बिना अनुमति के कोई भी शोभायात्रा, धार्मिक जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी। साथ ही नियमों का उल्लंघन किये जाने की दशा में संबंधित के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने विभिन्न समुदायों के लोगों को त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी। आपसी भाईचारा में हम आप सब लोगों को त्यौहार को सकुशल संपन्न कराना है।

डीएम ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली, साफ-सफाई, पेयजल आदि व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। दुकानदार इधर-उधर कूड़ा न फेंके, दुकानों के बाहर कूड़ादान रखें। सड़क व सार्वजनिक स्थलों पर नमाज न पड़ी जाए। कोई भी नई परम्परा न डाली जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को सभी स्थानों पर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि पेयजल आपूर्ति लगातार बनी रहे, जहां पर समस्या हो वहां पर टैंकर के माध्यम से पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखें। साथ ही कि सोशल मीडिया टीम द्वारा लगातार निगरानी रखी जाएगी। हमें विश्वास है कि जनपदवासी शांति व अमन चैन का माहौल चाहते हैं। आप सभी प्रबुद्धजनों एवं अमन चैन पसंद नागरिकों के रहते हुए जनपद की फिजा को किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। यदि कोई व्यक्ति फिजा को खराब करने या माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना अवश्य दें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय सिंह, एसपी ग्रामीण अजय प्रताप सिंह, एसपी सिटी एके श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent