अटल बिहारी वाजपेई व मदन मोहन मालवीय की मनाई गई जयन्ती

अटल बिहारी वाजपेई व मदन मोहन मालवीय की मनाई गई जयन्ती

विजय ओझा
उदवंंतनगर (बिहार)। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में दो महान विभूतियों व भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई तथा महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम की शुभारंभ में दोनों महान विभूतियों के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य विकास दूबे ने उनके महान कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि एक ने राजनीति के क्षेत्र में देश को अपना सर्वस्व दिया वहीं दूसरे ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय जैसे विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय देकर युवाओं में उच्च शिक्षा की अलख जगाई। सीमा दूबे ने कहा कि महापुरुषों के चरित्र का अनुकरण करना चाहिए। उनसे जीवन में निरंतर विकास की प्रेरणा मिलती है। आचार्य नरेन्द्र सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई तथा महामना मदनमोहन मालवीय का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। जिसे कृतज्ञ राष्ट्र कभी भी नहीं भूल सकता। मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष विजय कुमार ओझा, संरक्षक सुरेश सिंह सहित सभी भैया बहन व बच्चे मौजूद थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent