बाइक रैली निकालकर मतदान के प्रति किया गया जागरूक

बाइक रैली निकालकर मतदान के प्रति किया गया जागरूक

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत तहसील हैदरगढ़ से बाइक रैली को उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह, डी०सी०एन०आर०एल०एम वी०के० मोहन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोषदेव पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में शामिल बाइक सवार अध्यापक, अध्यापिका, ग्राम्य विकास कार्मिक व लेखपाल द्वारा हाथों में 20 मई को आना है, वोट डालकर जाना है स्लोगन लिखी तख्तियां लिये नारे लगाए गए। बाइक व स्कूटी पर भी यह स्लोगन लिखी पम्पलेट चिपकाए गए।

बाइक रैली तहसील परिसर से होकर हैदरगढ़ मुख्य चौराहे से लिल्हौरा वार्ड होते हुए ग्राम सतरही, घरकुंड्या, दत्तौली चन्दा चौराहे से दाहिने तरफ दतौली चन्दा बाबा टीकाराम धाम सम्पर्क मार्ग पर रानीपुर, सीटूमऊ, बाबा टीकाराम धाम बेहटा होते हुए ताला रुकुनुद्दीनपुर, मोहम्मदपुर, जोंधी से ग्राम कमेला तिराहा से सुबेहा मार्ग पर सराय चन्देल मजरे खानपुर मार्ग पर चलते हुए गांवों, कस्बों एवं तिराहों पर मतदाताओं को आगामी 20 मई को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। जगह-जगह पर ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों द्वारा रैली का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया।
मोहम्मदपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा रैली पर फूलों की वर्षा की गयी। रैली के सबसे आगे मतदाता जागरूकता नोडल प्रभारी राहुल कुमार शुक्ल एस०आर०जी० अपनी बाइक से चल रहे थे। उसके पीछे कविता ठाकुर तहसीलदार हैदरगढ़, स्कूटी एवं उसके पीछे उमेश द्विवेदी नायब तहसीलदार सिद्धौर, खण्ड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़, त्रिवेदीगंज, सिद्धौर एवं उनके पीछे लगभग लगभग 1500 अध्यापक, अध्यापिकायें, ग्राम्य विकास कार्मिक व लेखपाल नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली निर्धारित मार्ग से होते हुए कस्बा नगर पंचायत सुबेहा के अधिशासी अधिकारी सुबेहा के कार्यालय परिसर पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गयी। मतदाता जागरूकता सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल शुक्ल ने बताया कि हम लोगों ने 25 जनवरी से अब तक 5 नवाचारों के द्वारा प्रत्येक परिवार के 286252 मतदाताओं को जागरूक किया है। वी०के० मोहन डी०सी०एन०आर०एल०एम० ने सभी कार्मिकों एवं मतदाताओं को लोकतन्त्र के पर्व पर सक्रियता से प्रतिभाग करने की अपील करते हुये सभी को मतदाता शपथ दिलायी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent