सदर तहसील परिसर में स्टैण्ड, कैण्टीन, दुकान की हुई नीलामी

सदर तहसील परिसर में स्टैण्ड, कैण्टीन, दुकान की हुई नीलामी

5 वर्षों के लिये की गयी नीलामी
अजय जायसवाल
गोरखपुर। सदर तहसील स्थित कैंटीन, स्टैंड और दुकान की नीलामी खुली बोली में बोलीदाताओं ने 1472,400 प्रतिवर्ष में प्राप्त किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना ने जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देशन में सदर तहसील परिसर में स्थित दो दुकान एक कैंटीन एक साइकिल स्टैंडध् मोटरसाइकिल की खुली बोली के लिये निविदाएं आमंत्रित किया गया था। आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेटध् एसडीएम सदर कुलदीप मीना की देखरेख में सदर तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला ने आए हुए निविदा के समस्त बोलीदाताओ की बोली दुकानों कैंटीन व स्टैंड की बोली बारी-बारी कानूनगो अजीत सिंह द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए बोली करवाते हुये 14 लाख 72 हजार चार सौ प्रतिवर्ष लगवाने में सफलता प्राप्त किया।

सदर तहसील परिसर में दुकान नंबर 1 विनय गुप्ता 24,000 प्रति मांह 288,000 प्रतिवर्ष प्राप्त किया दुकान नंबर दो सचिन श्रीवास्तव 17,000 प्रति माह 204, 000 प्रति वर्ष कैंटीन सचिन श्रीवास्तव 40500 प्रति माह 486,000 प्रतिवर्ष साइकिल ध् मोटरसाइकिल स्टैंड बृजभूषण 41200 प्रति माह 494,400 प्रति वर्ष ने प्राप्त किया अब सदर तहसील को 14 लाख 72 हजार चार सौ प्रतिवर्ष राजस्व आमदनी प्राप्त होगा यह बोली 5 वर्ष के लिए हुआ। 2023 में 1472400 पर 10 प्रतिशत बढ़ जाएगा। बोलीदाताओं से अगले वर्ष 10 प्रतिशतअधिक लेकर इनके नाम पुनः कर दिया जाएगा। अगले 5 सालों तक 10ः-10ः 2027 तक बढ़ता जाएगा। यह पहला मौका है कि इतनी बड़ी राजस्व के साथ सदर तहसील का स्टैंड कैंटीन दुकान की नीलामी की गई है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि सदर प्रशासन की है।

प्राप्त बोलीदाताओं को 24 घंटे के अंदर 25 प्रतिशत जमा करना होगा तथा न जमा करने की स्थिति में द्वितीय बोलीदाता को 24 घंटे के बाद दे दिया जाएगा और प्रथम बोलीदाता की जमानत राशि जप्त कर ली जाएगी। स्टैंड तहसील प्रशासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक स्टैंड प्राप्तकर्ता नहीं ले सकेंगे व सबकी निगरानी तहसील प्रशासन बराबर करता रहेगा ताकि कोई मनमानी तरीके से वसूली या धनउगाही न कर सके। तहसील कर्मचारियों स्टीकर उपलब्ध कराया जाएगा जो अपने अपनी गाड़ियों पर लगाएंगे और निर्धारित स्थानों पर रखेंगे। लेखपाल-कानूनगो लेखपाल संघ भवन पर अपने वाहनों को रखेंगे जिससे सदर तहसील परिसर में वाहन सुरक्षित रह सके। कैंटीन में शुद्ध जलपान मिल सकेगा तथा एक नंबर दो नंबर की दुकान से फोटोस्टेट सहित अन्य जरूरी प्रपत्र टाइप संबंधित अन्य कार्य सुगमता से करा सकेंगे।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

 

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

A

 

 

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent