जितेन्द्र चौधरी
वाराणसी। जनपद में बुधवार को 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यह तीनों के सप्तसागर दवा मंडी के सबसे पहले पॉजिटिव पाए गए व्यापारी के संपर्क के कारण टेस्टिंग के लिए आए थे। इनमें महमूरगंज के किराली स्वर सी एक दवा व्यवसाई है जो वाराणसी से दवाई खरीद कर बिहार में सप्लाई करता है। दूसरे पुराने व्यवसाई के मंडी में ही पड़ोस के दुकानदार है इनकी आयु 25 वर्ष है और यह मैदागिन के रहने वाले हैं।
तीसरे 29 वर्षीय सप्त सागर मंडी में यह एक दुकान में काम करने वाला कर्मचारी है। यह छोटी पियरी चौक के रहने वाला है। यह लोग पुराने पॉजिटिव व्यवसाई से कांटेक्ट के कारण सैंपल इनके लिये आए थे। आज इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव संख्या बढ़कर 52 हो गया है। पूर्व के 14 हॉट स्पाट के अलावा सुनती नई जगह में भी अब हाट स्पाट बनाने की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों की निरीक्षण के उपरांत शाम तक इन तीनों स्थानों में कितने हाट स्पाट बनाए जाएंगे। यह अभी जिला अधिकारी के निर्धारण करने पर किया जाएगा।

आप लोगों भरपूर सहयोग और प्यार की वजह से तेजस टूडे डॉट कॉम आज Google News और Dailyhunt जैसे बड़े प्लेटर्फाम पर जगह बना लिया है। आज इसकी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके लगभग 2 करोड़ विजिटर हो गये है। आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो यह पूर्वांचल के साथ साथ भारत में अपना एक अलग पहचान बना लेगा।