जहरीली शराब पीने से 16 की मौत

जहरीली शराब पीने से 16 की मौत

पटना (पीएमए)। बिहार में 1 अप्रैल 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। फिर भी चोरी छिपे शराब की बिक्री हो ही रही है। इतना ही नहीं, बिहार की सीमा से सटे झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ परोसी देश नेपाल से भी शराब की तस्करी खूब हो रही है। शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरत हो, जिस दिन इस राज्य में अवैध शराब की बरामदगी न होती हो। यह अवैध शराब का कारोबार यहां बिहार पुलिस के मेल से ही संभव है। क्योंकि, हरामखोरी में महारथ हासिल कर चुके बिहार पुलिस के कुछ अधिकारी और जवानों की वजह से यह धंधा शराब माफियाओं के लिये अवैध कमाई का जरिया बन गया है। जहरीली शराब कांड की कई घटनाएं तक हुयी है। ताजा मामला पश्चिम चंपारण जिले का सामने आया है। जहां देउरवा, बसबरिया, गवनाहा, बगही, पांडापट्टी, डुमरा देवराज, सबेया व जोगिया गांव में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौतें हुयी है।

 

पड़ोसी को काटने के बाद खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा आरोपी, कुल्हाड़ी देख दंग रह गए पुलिसकर्मी

मृतकों में लतीफ शाह, रामवृक्ष चौधरी, अरूण पंडा उर्फ भगवान, नईम हजाम, सुरेश तुरहा, रातुल मियां, गुड्डु अंसारी, ताज मोहम्मद, जवाहिर मियां, जुल्फान मियां, हीरालाल डोम, अमिरूल शाह, इजहारूल अंसारी, झुन्ना अंसारी, बिकाउ अंसारी व वशिष्ठ सोनी के नाम शामिल हैं। जबकि, दर्जनभर का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है। मामले में मुमताज मियां के भाई भोला मियां के बयान पर दो नामजद सहित अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गयी है। पुलिस ने एक आरोपित धंधेबाज के पुत्र को गिरफ्तार किया है। वहीं, पांच अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बता दें कि, बिहार में शराब बंदी कानून लागू करने के लिये के देश-दुनियां में मशहूर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली वर्तमान एनडीए राज्य सरकार के उप मुख्यमंत्री रेणु देवी का यह गृह जिला है। इसलिये यह जहरीली शराब कांड चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

बुआ और भतीजे के प्यार में बुआ हो गयी गर्भवती तो जानें फिर क्या हुआ

उधर, पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार का कहना है कि दो लोगों की मृत्यु बीमारी से होने की संभावना है। 16 मृतकों में से 4 अन्य मृतकों के परिजन द्वारा जहरीली शराब पीने से मृत्यु होना स्वीकार किया गया है। शेष मृतक के परिजनों द्वारा शराब की बात नहीं स्वीकार की गयी है। लेकिन, ग्रामीणों के द्वारा शराब पीने से तबीयत बिगड़ने के बाद मृत्यु होने की बात बतायी जा रही है, जिसका विस्तृत अनुसंधान पुलिस के द्वारा किया जा रहा है। मेडिकल टीम भेजी गयी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। कांड दर्ज करते हुये 5 व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है। वहीं, निजी नर्सिंग होम में चिकित्सारत देउरवा गांव के मुमजात के भाई द्वारा भी शराब के सेवन की बात बतायी गयी है। सभी मृतक के शवों का अंतिम संस्कार उनके परिजनों द्वारा पूर्व में ही कर दिया गया है तथा इसकी कोई भी सूचना किसी भी स्तर पर नहीं दी गयी है। वहीं, लौरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष के.पी. यादव का कहना है कि देउरवा के ठग साह, सुरेश साह समेत अन्य को आरोपित किया गया है। मामले मे ठग साह के 22 वर्षीये पुत्र सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

 

सगाई कर किया दुष्कर्म, अब दूसरी लड़की से कर रहा था शादी

दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि एक साथ इतनी मौतें जहरीली शराब पीने की वजह से हुयी है। शराबबंदी कानून की पचड़े से बचने के लिये घर के लोग शराब से मौत की वजह बताने में डर रहे हैं। घटना की बाबत सिकटा के भाकपा माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता का कहना है कि ग्रामीणों ने शराब पीने से मौत की बात कही है। सत्ता के आतंक व प्रशासनिक दबिश के कारण लोग पुलिस-प्रशासन को सच्चाई बताने से डर रहे हैं। इलाके में पुलिस संरक्षण में शराब की भट्ठियों व जुआ के अड्डों का संचालन हो रहा है। लौरिया प्रखंड के देउरवा गांव में एक शराब की दुकान में बीते 12 जुलाई की शाम में डेढ़ दर्जन के आसपास लोगों ने शराब पी थी। सभी शराब पीकर अपने-अपने घर गये और बेचौनी बढ़ गयी। पहले से स्थानीय स्तर पर क्वैकों से इलाज कराया। फिर रामनगर, लौरिया व बेतिया के प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने के लिये ले गये। अभी भी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तेलपुर के इजहार मियां का उपचार चल रहा है। जबकि, देउरवा के मुमताज अंसारी का उपचार बेतिया के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुयी है।

 

योगी दोबारा सीएम बने तो छोड़ दूंगा यूपी: मुनव्वर राना

बता दें कि, पश्चिम चंपारण जिले में लौरिया व रामनगर थाना क्षेत्र के देउरवा, बसबरिया, गवनाहा, पांडापट्टी, बगही, डुमरा देवराज, जोगिया व सबेया गांव में पिछले तीन दिनों में 16 लोगों की मौत हुयी है। कई लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है। गुरुवार की देर रात 8 लोगों की मौत की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया था। रात में ही चंपारण रेंज के आरक्षी उप महानिरीक्षक ललन मोहन प्रसाद, पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार, डीडीसी रवींद्रनाथ प्रसाद सिंह, बगहा सह पश्चिम चंपारण के प्रभारी पुलिस अधीक्षक किरण कुमार जाधव व नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार सहित कई अधिकारियों ने मृतकों के गांवों का दौरा किया। हालांकि, मृतकों की जांच रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आयी है। पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। शुक्रवार सुबह से ही लौरिया थाना क्षेत्र में कई जगह शराब को लेकर छापेमारी चल रही है। पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।

 

शिवसेना ने एनसीपी सांसद को दी नसीहत, जानिए क्या कहा…

वहीं, नीतीश सरकार के उप मुख्यमंत्री रेणु देवी का कहना है अभी जो मौतें हुयी है, वहां सारे अधिकारी जमे हुये हैं। फॉरेंसिंक टीम भी गयी है। जब तक जानकारी नहीं लेंगे तो कैसे बतायेंगे कि मौत कैसे हुयी है। गांव के लोग भी कुछ नहीं कह रहे हैं। वे भी चुप्पी साधे हुये हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा। दूसरी ओर चंपारण रेंज के आरक्षी उप महानिरीक्षक यानी डीआईजी ललन मोहन प्रसाद का कहना है कि केस हुआ है, केस के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में जो भी संलिप्त होगा, चाहे वह पदाधिकारी हो या कर्मी। उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी। वहीं, पश्चिम चंपारण के प्रभारी पुलिस अधीक्षक किरण कुमार जाधव का कहना है कि इलाज करा रहे और भी लोगों की खोज की जा रही है। उनसे पूछताछ की जा रही है। गांवों से भी सबूत जुटाये जा रहे हैं। शराब से संबंधित सामानों की भी छापेमारी में खोज की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई होना तय है।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent