इण्टरमीडिएट परीक्षा में कदाचार के आरोप में 12 परीक्षार्थी निष्कासित

इण्टरमीडिएट परीक्षा में कदाचार के आरोप में 12 परीक्षार्थी निष्कासित

सुनील कुमार
नवादा (बिहार)। इण्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के आज चौथे दिन जिले के सभी 37 केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई। उदिता सिंह जिलाधिकारी, नवादा लगातार परीक्षा केन्द्रों का फीडबैक जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त किये। आज पहली पाली में अंग्रेजी विषय में 19847 परीक्षार्थियों में से 19633 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 214 रही।

द्वितीय पाली में इतिहास विषय की परीक्षा हुई जिसमें 12247 परीक्षार्थियों में से 12032 उपस्थित हुए, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 215 रही।प्रथम पाली में कदाचार के आरोप में 12 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया। इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बिहार परीक्षा अधिनियम 1981 लागू है। इसके अन्तर्गत कदाचार के विरूद्ध दण्ड का प्रावधान निरोपित किया गया है जिसके तहत् अधिक से अधिक छः महीने का कारावास या दो हजार रुपये तक जुर्माना या दोनों में से एक आरोप सिद्ध होने पर दण्डित किया जा सकता है।

कदाचार के आरोप में पकड़े जाने पर विचारन के लिए नवादा शहर में उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, रजौली अनुमंडल के लिए आदित्य कुमार पियूष अनुमण्डल पदाधिकारी रजौली एवं वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के अन्तर्गत विश्वजीत कुमार एसडीसी, हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के लिए मो. मुस्तकीम डीसीएलआर नवादा को प्राधिकृत किया गया है।

प्रथम पाली में 2 परीक्षा केंद्रों पर 11 परीक्षार्थी इंटर स्कूल, हिसुआ से तथा 1 परीक्षार्थी मीडिल स्कूल रजौली से कदाचार में पकड़े गए। सभी परीक्षार्थियों को स्थानीय दंडाधिकारी के द्वारा गिरफ्तार किया गया है तथा विधि सम्मत कार्रवाई एवं आर्थिक दंड वसूली के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेजा गया है।

जिला नियंत्रण कक्ष से सभी केन्द्राधीक्षकों को लागातार निर्देश दिया जा रहा है कि सभी परीक्षार्थियों का फोटो और हस्ताक्षर बारिकी से मिलान करें। जिले के सभी 37 परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हो रहा है। चार स्तरीय दंड अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर लगातार भ्रमण करते हुए कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित करा रहे हैं।
उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा का स्पष्ट आदेश है कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला नियंत्रण कक्ष नवादा के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर लगातार गहन निगरानी की जा रही है और जिलाधिकारी द्वारा दिये गए अद्यतन निर्देशों को दण्डाधिकारियों एवं केन्द्राधीक्षकों को लागातार प्रेषित की जा रही है। जिले के 4 परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थियों के अस्वस्थ होने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को प्राप्त हुई, जिसको मेडिकल टीम के द्वारा भेज कर तुरंत इलाज किया गया। इलाज उपरांत परीक्षार्थी पुन: परीक्षा दियें।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent