आरोग्य मन्दिर लोढ़ान का भ्रमण कर महिलाओं ने हासिल की जानकारी स्वास्थ्य सम्बन्धी

आरोग्य मन्दिर लोढ़ान का भ्रमण कर महिलाओं ने हासिल की जानकारी स्वास्थ्य सम्बन्धी

अतुल राय
हरहुआ, वाराणसी। स्वास्थ्य सेवाओं को घर घर पहुंचाने के लिए सरकार कई योजनाओं को लेकर प्रयासरत है। गाँव स्तर तक के कार्यकर्ता घर और आस पास तक पहुंच बनाने में जुटे हैं लेकिन जानकारी व जागरूकता की कमी से शत प्रतिशत लाभ नहीं पहुंच पा रहे। इस दिशा में जिला ग्राम्य विकास संस्थान, परमानंदपुर में पांच दिवसीय स्वच्छ भारत, स्वास्थ्य और टीकाकरण जागरूकता विषयक चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन प्रतिभागियों ने आरोग्य मन्दिर लोढ़ान का भ्रमण कर जानकारी ली। प्रतिभागियों को एचईओ सतीश गुप्ता, सीएचओ स्वागत कुमार पटेल एएनएम सुषमा बाला द्वारा बल्ड प्रेशर, शुगर, एनीमिया सहित कई जांच के बारे में जानकारी व जांच की। मरीजों को रिफर करने व उनकी पूरी डिटेल पर्ची तैयार करने की जानकारी दी। गर्भवती व प्रसव के पूर्व की तैयारी, टीके लगवाने के तिथियों से अवगत कराया।
प्रतिभागियों ने चल रहे ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण दिवस सत्र में एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी, सहायिका द्वारा प्रशिक्षुओं को ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण दिवस पर दी जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया और वजन कर मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड पर बच्चों के ग्रोथ चार्ट भरने और इसके महत्व सहितग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति (वीएचएसएनसी) के कार्य व दायित्व तथा अनटाइड फंड के बारे में जानकारी दी। पीएचसी हरहुआ प्रभारी डॉ0 सन्तोष कुमार, कार्यालय सहायक पंकज सिंह मरीजों सम्बन्धी अभिलेख और पत्र व्यवहार से अवगत कराया।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर सुरेश पाण्डेय, सत्र प्रभारी सुरेश तिवारी, ग्राम प्रधान कविता, शशिकला, उषा रानी सिंह, गीता देवी, सुचिता देवी, साधना सिंह, लक्ष्मीना देवी, अर्चना देवी, ग्राम पंचायत सदस्य सरिता देवी, राधा देवी, उषा देवी, राजकुमारी देवी, लालमनि पटेल, वंदना देवी, रानी, विजयलक्ष्मी सिंह, विभा दयाल संकुल समिति पदाधिकारी बेबी, कल्यानी गुप्ता, पूनम देवी, साधना पटेल, लक्ष्मी वर्मा, संगीता भारद्वाज, मीरा देवी, चंदा देवी, राधिका देवी, माया देवी, रुकमिना देवी, साजिदा बेगम, ममता देवी, लक्ष्मी मौर्या, सुमन, माधुरी देवी सहित अन्य प्रतिभागी शामिल रहीं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent