डीएम की पहल से जनपद में बने 76 शहीद स्मारक

डीएम की पहल से जनपद में बने 76 शहीद स्मारक

76वें स्वतंत्रता दिवस पर 76 सौन्द्रर्यीकृत/नवनिर्मित शहीद स्मारकों का होगा लोकार्पण
आरके धनगर
मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने चलाई एक नई पहल। विगत 06 माह में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालयों में शहीद स्मारक बनाने के प्राप्त प्रार्थना पत्रों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने कार्ययोजना बनाते हुए जनपद में शहीद स्मारकों का सौन्दर्यीकरण कराया। जहां स्माकर नहीं थे, वहां नये शहीद स्मारक बनाये गये जिसकी कुल संख्या-76 है। शहीद स्मारकों के सौन्दर्यीकरण एवं नवनिर्माण हेतु जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नियमित रूप से अधिकारियों की बैठक की गई, स्मारक निर्माण को ससमय पूर्ण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा जिलाधिकारी द्वारा निरंतर कार्यों की प्रगति की मॉनीटंरिंग की गई।
जिलाधिकारी पुलकित खरे के इस नवाचार से वीर शहीदों के बलिदान को याद किया जायेगा तथा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शत शत नमन किया जायेगा। शहीद स्मारक बनने से हम अपने शहीदों को सच्ची श्रद्धाजंलि देंगे जिससे आने वाली पीढ़ी उनके बलिदान एवं शौर्य को याद रखेगी। युवाओं में देशभक्ति जागृत होगी, युवाओं में वीरता एवं जोश बढ़ेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इन सभी 76 स्मारकों पर वीर शहीदों के परिवारों को आमंत्रित किया जायेगा, उनको सलामी दी जायेगी, सम्मानित किया जायेगा एवं शहीद स्मारक पर श्रद्धाजंलि अर्पित की जायेगी।
15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस पर गन्ना विकास एवं चीनी मीलें मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा सांचैली (नन्दगांव), सांसद हेमा मालिनी द्वारा मघेरा (मथुरा), विधायक बल्देव पूरन प्रकाश द्वारा भरतिया (बल्देव), विधायक मांट राजेश चौधरी द्वारा ऐदलगढ़ी (नौहझील), विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह द्वारा भगवनपुरा (गोवर्धन), जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी द्वारा गांजौली (फरह), एमएलसी ओमप्रकाश सिंह द्वारा शहजादपुर पौरी (फरह), जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा हकीमपुर (मथुरा) तथा मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा गढ़ी नंदा-गुडेरा (राया) में शहीद स्मारकों का उद्घाटन किया जायेगा। इसी क्रम में क्षेत्र पंचायत प्रमुख द्वारा अपनी सुविधानुसार अपनी क्षेत्र पंचायत की किसी एक ग्राम पंचायत में शहीद स्मारक का उद्घाटन किया जायेगा। शेष ग्राम पंचायतों में प्रधानगण अपनी ग्राम पंचायत में शहीद स्मारकों का उद्घाटन करेंगे।
विकास खण्ड छाता में 6, नन्दगांव में 2, चौमुहां में 2, फरह में 6, बल्देव में 18, राया में 10, मांट में 5, नौहझील में 11, मथुरा में 2 तथा गोवर्धन में 14 कुल 76 शहीद स्मारकों का लोकार्पण/उद्घाटन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जितने भी शहीद परिवारों द्वारा शहीद स्मारक बनाने के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं, उन सभी को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यदि कोई परिवार छूट गया है और जिसने आवेदन नहीं किया है तो वह जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में अपना प्रार्थना पत्र दे दें जिससे आगामी 26 जनवरी 2024 तक उनके वीर शहीदों के स्मारक बनाये जा सकें और 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस पर लोकार्पण/उद्घाटन किया जा सके।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent