श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने 500 बच्चों को लिया गोद

श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने 500 बच्चों को लिया गोद

श्रीराम के चरित्र पर चलकर हम सभी बना सकते हैं जीवन सफल: किशन चौधरी
आरके धनगर
मथुरा। अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद बीती देरसायं केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी ने अनाथ गरीब 500 बच्चों को गोद लेकर उनके साथ दीपावली मनाई और उनके साथ सामूहिक भोजन कर जमकर अतिशबाजी का लुफ्त लिया। उल्लेखनीय रहे कि अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे ब्रज में हर्षोल्लास रहा। वहीं केएम विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने पूरे विश्वविद्यालय परिसर में झाडू लगाकर कर सफाई अभियान में अपना योगदान किया उसके उपरांत विवि के छात्रों के साथ सुंदरकांड का पाठ किया तथा कुलाधिपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष की पत्नी श्रीमती संजू चौधरी एवं पुत्र पार्थ चौधरी एवं रीतेश चौधरी (बबलू) पुत्र देवी सिंह चौधरी(डीएम) ने हवन यज्ञ में पूर्णाहूति अर्पित की तथा आरती की। देरसायं स्ट्रीट स्कूल के संचालक सतीश शर्मा अपने स्ट्रीट स्कूल के 500 बच्चों के साथ यहां पहुंचे और अनाथ-गरीब बच्चों ने कुलाधिपति किशन चौधरी के साथ एलईडी स्क्रीन संक्षिप्त रामायण देखी। श्रीचौधरी ने इस दौरान बच्चों के साथ सामूहिक भोजन किया तथा सभी बच्चों को स्वेटर एवं टोपी अपने हाथों से वितरित की तथा निर्धन बच्चों के साथ पटाखे फोड़े, दीप जलाए और जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे लगाएं। कुलाधिपति ने कहा कि अब यह बच्चे अनाथ और गरीब नहीं रहेंगे। अब यह सभी बच्चे केएम के अमीर बच्चे कहलाएं। इन सभी की शिक्षा, कपड़े व अन्य जरूरतों का केएम ख्याल रखेगा। श्रीराम का जीवन चरित्र हम सभी के लिए अनुकरणीय है हम उनके आदर्शों पर चलकर अपने जीवन को सार्थक बना सकते है। आरएसएस के विभाग प्रचारक अरुण ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हिंदू जनमानस की सैकड़ों सालों की तपस्या और इंतजार का फल है, आज हमें हमारे श्रीराम अयोध्या लौट आएं है। बच्चों के साथ केएम कुलाधिपति काफी देर तक उनकी खुशी में शामिल रहे। कार्यक्रम में विवि के वाइस चांसलर डा. डीडी गुप्ता, रजिस्ट्रार पूरन सिंह, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, हॉस्पिटल के एएमएस डा. आरपी गुप्ता, प्रताप सिंह राणा (पप्पू प्रधान), हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर आशीष शर्मा तथा पीजी डाक्टर एवं विवि के मेडीकल छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent