थोड़ी सी लापरवाही से जान जोखिम में डाल देते हैं हम: डा. अशोक कुमार

थोड़ी सी लापरवाही से जान जोखिम में डाल देते हैं हम: डा. अशोक कुमार

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। राम दवर पाण्डेय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लाराद पुर ओरिल माहुल के प्रबंधक अशोक पाण्डेय ने सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर चारों तरफ जागरूकता अभियान की शुरूआत कर दी है। इसमें विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखकर जहां पर लोग काल के गाल में समाते जा रहे हैं वहीं पर गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी और मौत से लोग आज भी लड़ते हुए देखे जा सकते हैं।

इन बिंदुओं को गहराई से विचार करते हुए राज्य सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान महाविद्यालय के प्रबंधक लगातार सड़क सुरक्षा अभियान को ध्यान में रखकर अपने विद्यालय के स्टाफ, छात्रों एंव उनसे संबंधित लोगों को एक बार नहीं बार-बार जागरूकता फैलाकर उनको सजग, सतर्क रहने की हिदायत दे रहे हैं। विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि थोड़ी सी लापरवाही से हम अपना जान जोखिम में डाल देते हैं। लोगों को सतर्क रहकर जहां पर अपने प्राणों की रक्षा की जा सकती है। वहीं पर धैर्य के साथ यात्रा करते रहें।

इससे वहअपने को सुरक्षित रहेंगे। वहीं पर दूसरों को भी आसानी से सुरक्षा दिलाने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा कि अपने बाएं से हमेशा चलें तेज गति में कभी भी गाड़ी ना चलाएं जब भी आप यात्रा पर निकले तो अपने गाड़ी की जरूर एक बार जांच करें। गाड़ी की कंडीशन क्या है, उसकी जांच परख करने के बाद ही यात्रा पर निकले कभी भी ओवरटेक की कोशिश ना करें जहां पर वनवे का रास्ता है। वहां पर बहुत ही सुगमता से यात्रा करें और जब जरूरत पड़े तब भी ओवरटेक करने की कोशिश न करें, क्योंकि ऐसे हालात में एक्सीडेंट की संभावना ज्यादा बन जाती है। इसके अलावा अगर रास्ते में कोई घायल हुआ है तो तत्काल उसको नजदीकी अस्पताल में पहुंचाएं। साथ ही सरकारी नंबरों पर फोन भी जरूर किया करें। इसी बीच उन्होंने छात्रों से भी यातायात के नियमों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent