विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर वसूला 3.60 लाख रुपये

विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर वसूला 3.60 लाख रुपये

16 बड़े बकायेदारों के काटे गये कनेक्शन, 6 पर हुआ मुकदमा

हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे में विज्ञापन प्रतिनिधि या ब्यूरो चीफ के रूप में काम करने के लिए सम्पकर्म करें | #TejasToday

तेजस टूडे ब्यूरो
ओबैदुल्ला
भदोही। विद्युत विजिलेंस टीम ने मंगलवार को अचानक नगर के पीरखांपुर मोहल्ले में छापा मारा। जहां पर एक-एक घरों के कनेक्शनों तथा विद्युत मीटरों की जांच की गई। जिसमें 16 लोगों के कनेक्शन काटे गए। 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया। इसके साथ ही 3 लाख 60 हजार रुपए की वसूली की गई।
नगर के पीरखांपुर आदि मोहल्ले में धमकी विद्युत विजिलेंस टीम ने चेकिंग अभियान शुरू कर दी। मोहल्ले के एक-एक घरों के कनेक्शन को टीम में शामिल विभाग के कर्मचारियों द्वारा चेक किया गया। विद्युत मीटरों की भी जांच की गई।

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान से बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा। चेकिंग के दौरान टीम ने 3 लाख 60 हजार विद्युत बिलों की वसूली की। इसके साथ ही 16 बड़े विद्युत बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। वहीं 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बिजली विभाग के अधिकारी हरीशंकर कुशवाहा ने बताया कि यह अभियान अब निरंतर चलता रहेगा। ऐसे में चेकिंग से बचने के लिए उपभोक्ता अपने विद्युत बिलों का भुगतान विभाग कार्यालय में जाकर कर दे। इस मौके पर बिजलेसं टीम के प्रभारी मनोज कुमार राय, पवन कुमार, मंसूर अली आदि बिजली कर्मचारी मौजूद रहे।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent