वाराणसी। वस्त्र दान फाउंडेशन पिछले 3 साल से प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जरूरतमंद लोगों का तन ढकने का कार्य करती हैं व मालिन बस्तिओं में जाकर बच्चों को शिक्षा देने का भी कार्य करती हैं, आज पुरी दुनिया कोरोना जैसे महामारी से लड़ रही हैं वहीं हमारा देश भारत भी लड़ रहा हैं, इस कड़ी मे वस्त्रदान फाउंडेशन नामक संस्था वाराणसी में जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया करा रहा हैं प्रतिदिन व बेजुबान जानवरों को भोजन मुहैया करा रहा हैं।
वहीं आज वाराणसी के डीएम ने संस्था के कार्यों की खूब प्रसंशा किया व बेजुबान जानवरों के लिए 10 पेटी बिस्किट संस्था को डोनेट किया व उन्होंने यह भी कहा की आगे भी जो हो सकेगा मदद करते रहेंगे, वहीं जिलाधिकरी के महान कार्यों को देखते हुए संस्था के संस्थापक सुधांशु सिंह ने संस्था की तरफ़ उन्हें स्मृती चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ में संस्था के मेंबर कुशल राय उपस्थित रहे।