- Advertisement -
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर (टीटीएन) 10 जुलाई। शाहगंज रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रासिंग से गुरूवार की रात को फरार चल रहे 25 हजार के दो ईनामी वांछितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसी रात क्षेत्र के मलहज तिराहे से चार गो तश्करों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी भारत भूषण तिवारी ने मय हमराह गुरुवार की रात शाहगंज रेलवे स्टेशन के बगल स्थित रेलवे क्रासिंग से फरार चल रहे 25 हजार के दो ईनामी बड़ागांव निवासी साकिब उर्फ शादाब पुत्र स्व. मोबीन कुरैशी व ओले उर्फ जिसान पुत्र सगीर अहमद को धर दबोचा।
अभियुक्त साकिब उर्फ शादाब के पास से पुलिस ने एक तमंचा और एक 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया। कई मामलों में वांछित चल रहे उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान पता चला कि शाकिब उर्फ शादाब व उसके रिश्तेदारों के यहां से लोग आते हैं और गो मांस की तस्करी करते हैं। उस रात भी उक्त अभियुक्त गाय काटने के लिए ही बाहर से आए थे और उनके चार रिश्तेदार जो पहले भी गो मांस ले जाया करते थे, वे भोर में आ रहे थे।
जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और घेराबंदी कर क्षेत्र के मलहज तिराहे पर मांस ले जाने हेतु वाहन का इंतजार करते हुए चार गो तस्करों गुफरान पुत्र मो. अनीस, सानुल्ला पुत्र नुरुल हसन, इनामुल हसन पुत्र नुरुल हसन और महफूज पुत्र अमीरूल हसन निवासी थाना सम्मनपुर जिला अम्बेडकरनगर को हिरासत में ले लिया।
- Advertisement -