दो शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, 4 वाहन व अवैध शस्त्र बरामद

दो शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, 4 वाहन व अवैध शस्त्र बरामद

अमित शुक्ल
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक श्री घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा जनपद में लूट, चोरी, नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए टीम का गठन कर घटनाओं को रोकनें व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 18.05.23 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुजीत दुबे के नेतृत्व में थाना मानपुर पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी की घटनाओ में प्रकाश में आये 02 शातिर ऑटो लिफ्टर अभियुक्तों रफाकत पुत्र मुन्ना खां नि0ग्रा0 बखरिया थाना मानपुर जनपद सीतापुर व रोहित निषाद पुत्र विशम्भर नि0ग्रा0 शीतलपुरवा म0 करमोडिया थाना लहरपुर जनपद सीतापुर को मोहारी चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण से थाना कोतवाली नगर, मानपुर व लहरपुर क्षेत्र से चोरी किये गये कुल 04 दोपहिया वाहन तथा 02 देशी तमंचे व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। जिनमें बरामद स्कूटी थाना कोतवाली नगर अंतर्गत मन्नी चौराहे के पास से चोरी की गयी थी व मोटरसाइकिले थाना लहरपुर व मानपुर में विभिन्न स्थानो से चोरी की गयी थी। चोरी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 284/23, लहरपुर पर मु0अ0सं0 683/19 व मानपुर पर मु0अ0सं0 172/23 पंजीकृत है। उल्लेखनीय है अभियुक्त रफाकत उपरोक्त थाना मानपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है। शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 174/23, 175/23 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent