सेना के पार्सल के साथ दो संदिग्ध ​गिरफ्तार

सेना के पार्सल के साथ दो संदिग्ध ​गिरफ्तार

चंदौली। रेलवे सुरक्षा बल ने सोमवार की सुबह प्लेटफार्म संख्या दो से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। उनके पास से आर्मी का एक पार्सल पैकेट मिला, जिसे शातिरों ने प्रयागराज स्टेशन से चोरी किया था। यह जानकारी मिलले की जीआरपी के कान खड़े हो गए। सुरक्षा एजेंसियां भी मामले की जांच में जुट गई हैं। जबकि आरपीएफ ने प्रयागराज मिलिट्री को मामले की जानकारी दे दी है। दोनों आरोपित मुगलसराय के कसाब महाल के रहने वाले हैं।

जौनपुर के लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करेगी मेरी महासमितिः नेपाली यादव

सेना का पार्सल प्रयागराज से गौहाटी के लिए जाना था। लेकिन प्रयागराज से ही चोरी गया था। आरपीएफ के अनुसार दोनों शातिर अजमेर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से डीडीयू जंक्शन के यार्ड में उतरे थे और चोरी से निकलने की फिराक में थे। लेकिन गस्त कर रहे जवानों ने इन्हें पकड़ लिया। खुफिया एजेंसियां भी इन दोनों से पूछताछ में जुटी हुई हैं। साथ ही मिलिट्री इंटेलिजेंस को भी मामले की सूचना भेज दी गई है।

मजदूरों से भरी बस पलटी, 4 की मौत

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध इमरान खां और अमीर राजा कसाब महाल मुगलसराय के रहने वाले हैं। इन दोनों के आतंकी कनेक्शन का भी अंदेशा जताया जा रहा है। कारण जून 2020 में एनआईए और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने मुगलसराय से ही आईएसआई एजेंट राशिद को गिरफ्तार किया था। उसपर सेना से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों की फोटो और अन्य जानकारी पाकिस्तान को भेजने के आरोप थे।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent