- Advertisement -
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के निगोह गोधना मार्ग पर भटहर नहर पुलिया के समीप वाहन चेकिंग के दौरान डेढ़ किलो गाजा के साथ तस्कर को पकड़ कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
गुरुवार की देर शाम मीरगंज पुलिस हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थी।
तभी मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति नशे के सामान को लेकर कहीं जाने की फिराक में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सक्रिय हुई पुलिस और सजग होेकर वाहन चेकिंग करने लगी। इसी दौरान बाइक सवार तस्कर भी वाहन के साथ पहुंच गए। पुलिस सूत्रो के अनुसार-पकड़े गए तस्कर शातिर और नशे के सौदागर करन चौहान पुत्र राम उजागर निवासी मोलनापुर थाना मीरगंज के पास से डेढ़ किलो गाजा बरामद हुआ।
जिन्हें गिरफ्त में लेकर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई संदीप शर्मा, नौसाद हुसैन, कांस्टेबल सुधीर कुमार गौतम रहे। इस सम्बन्ध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उक्त अभियुक्तो को कानूनी कारवाही करते हुए न्यायलय भेज दिया गया।
- Advertisement -