बोलेरो व पिकप की टक्कर में दो की हुई मौत, पांच घायल

बोलेरो व पिकप की टक्कर में दो की हुई मौत, पांच घायल

धर्मेंद्र तिवारी
नसीराबाद, रायबरेली। थाना क्षेत्र के जायस सलोन रोड पर चतुरपुर मोड़ के पास बोलेरो और पिकअप में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित करते हुए सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से तीन गंभीर रूप से घायल संदीप तिवारी, महेश चंद्र और सुधीर तिवारी को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। रविवार सुबह नसीराबाद थाना क्षेत्र के सलोन जायस मार्ग पर चतुरपुर मोड़ के पास स्थित नाला के पुल के पास जायस की ओर से आ रही पिकअप और सलोन की ओर से फैजाबाद जा रही बोलेरो आमने सामने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गहरे नाले में जा गिरी। हादसे के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।जबकि पिकअप सड़क पर ही पलट गई। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानेदार राम लखन पटेल ने बोलेरो सवार सभी घायलों को बाहर निकलवाया और एंबुलेंस की मदद से सभी को सीएचसी नसीराबाद भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने बोलेरो सवार गंभीर रूप से दो घायलों में सलोन के मटका उमरन निवासी 45 वर्षीय संजय शुक्ला पुत्र वेद प्रकाश शुक्ला निवासी और ऊँचाहार के एनटीपीसी निवासी 42 वर्षीय विकास चंद्र श्रीवास्तव पुत्र श्याम किशोर को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों में शिवकुमार तिवारी पुत्र रामरतन तिवारी, निवासी किशुनदासपुर थाना ऊँचाहार रायबरेली, सुधीर त्रिपाठी पुत्र महेन्द्र नारायण त्रिपाठी निवासी मटका थाना सलोन रायबरेली, महेश शुक्ला पुत्र मदन मोहन शुक्ला निवासी गांव सलीम भैरव अकोढिया थाना ऊँचाहार रायबरेली गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं चालक रिंकू पुत्र रघुनाथ निवासी राम सांडा थाना ऊँचाहार रायबरेली मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।थानेदार रामलखन पटेल ने बताया कि बोलेरो सवार सभी एलआईसी के एजेंट है। जो ऊंचाहार से फैजाबाद मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे। वहीं पिकअप जायस से सब्जी लादकर परशदेपुर जा रही थी। जहां रास्ते में हादसा हो गया। मृतक संजय शुक्ला के चचेरे भाई अनूप कुमार शुक्ला की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 363/23 धारा 279, 337, 338, 304ए, 427 आईपीसी बनाम लोडर पिकअप चालक नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक रामसुयश वर्मा को सौंपी गई है। रविवार सुबह—सुबह हुए इस भीषण हादसे में नसीराबाद थानेदार का मानवीय चेहरा सामने आया है। जहां भीषण हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ फौरन मौके पर पहुंचे नसीराबाद थानेदार रामलखन पटेल ने घायलों के राहत बचाव कार्य की खुद सम्भालते हुए घायलों को गहरे नाले निकलवाकर सीएचसी नसीराबाद को भिजवाया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने थानेदार रामलखन पटेल की मानवीय कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

सूर्य प्रकाश सिंह 'मुन्ना' की तरफ से समस्त जनपदवासियों को नवरात्रि, दशहरा, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent