चेकिंग के दौरान सोने—चांदी के आभूषण व तमंचा—कारतूस सहित दो गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान सोने—चांदी के आभूषण व तमंचा—कारतूस सहित दो गिरफ्तार

उस्मान अली
टूंडला, फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना टूंडला पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को सोने, चांदी के आभूषण व तमंचा- कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सोमवार को थाना टूंडला परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें एसपी सिटी फिरोजाबाद सर्वेश मिश्र ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर थाना टूंडला प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान ग्राम बन्ना काशीराम कॉलोनी जाने वाली सड़क पर दो व्यक्ति संदिग्ध खड़े हुए दिखाई दिए।

पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो घबराकर भागने लगे तभी पुलिस ने दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाने लाई जहां उनकी तलाशी लेने पर दो अवैध तमंचा, चार जिन्दा कारतूस, 17000 रूपये नगद, एक आहुजा साउंड मशीन, चार सोने की चूड़ी, एक गले की चैन, एक हार, एक पैंडल, एक जोड़ी कान के सुई धागे, तीन अंगूठी, एक मंगल सूत्र, एक जोड़ी कान के झुमके, एक जोड़ी कुंडल, दो जोड़ी पाजेब, एक करदनी,दो चांदी के सिक्के, चार जोड़ी बिछुआ, तीन जोड़ी खडुआ, दो तमंचा, चार जिन्दा कारतूस बरामद किए है। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपने नाम सचिन पुत्र साहब सिंह निवासी बसुंधरी धाम कॉलोनी एटा रोड एलएस रिसोर्ट के पीछे थाना टूंडला जिला फिरोजाबाद, जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी न्यू क्राईस्ट दा किंग स्कूल के पास वाली गली पवित्र मैरिज होम के पास थाना टूंडला बताया है जिसे पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को विभिन्न धाराओं में जेल भेजा है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, योगेश नागर, राजकुमार, नागेंद्र सिंह, अमित कुमार, कपिल कुमार, भूपेंद्र सिंह, रोहन दीक्षित, बबलू कुमार, वीकेश कुमार आदि प्रमुख हैं।

Two arrested including gold-silver jewelery and pistol-cartridge during checking

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent