बिसवां लाइयर्स एसोसिएशन ने किया होली मिलन समारोह

बिसवां लाइयर्स एसोसिएशन ने किया होली मिलन समारोह

संस्कार भारती के काव्य गोष्ठी में जुटे तमाम कविवर
पुनीत यादव
बिसवां, सीतापुर। बिसवां लाईयर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह पर संस्कार भारती के तत्वावधान में कवि गोष्ठी हुआ जिसकी अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष भगवत् शरण श्रीवास्तव व संचालन एसोसिएशन के भूतपूर्व अध्यक्ष साहित्य भूषण कमलेश मौर्य मृदु एडवोकेट ने किया। मां शारदा का आह्वान करते हुये नवोदित कवयित्री कु. अनामिका ज्योत्सना ने वरदान मांगा— सुखी हों सब निरामय हों किसी को दुख न हो किंचित, बने कविता मेरी दिनकर सदा हे शारदे माता।

वरिष्ठ कवि रामदयाल धूरिया ने फागुन का चित्रण करते हुए कहा— रँग गये धरा गगन लोग सब हुये मगन। खिल उठा चमन चमन बौराई डार है. फाग की बहार है। नवोदित कवयित्री कु. अनामिका ज्योत्सना के मुक्तकों ने खूब तालियाँ बटोरीं—— जडे़ विष बेल हिंसा नफरतों की काटती हूँ मैं। है मौसम मस्त फागुन का मुहब्बत बाँटती हूँ मैं। कवि धर्मेन्द्र धवल ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा..। ये दुनिया कृष्ण और राधा के संग होली मनाती है।रुक्मिणी तो बेचारी उम्र भर गुझिया बनाती है।
अवधी के कवि अरुग गंवार ने होली पर सवैया छंद सुना कर वाहवाही लूटी—गलियन बीच गुलाल उड़ै गुझिया घर माँ महकावति होली। ईर्ष्या व द्वेष भरे मनमा सब भूलि गले मिलवावति होली।

कवि गोष्ठी के संचालक कमलेश मौर्य मृदु ने जहाँ एक ओर सभी को हंसाते हंसाते लोटपोट कर दिया। वहीँ देशभक्ति से ओतप्रोत रचनाएँ सुनाकर कवि गोष्ठी को ऊंचाइयां प्रदान की। राष्ट्रीय एकता अखंडता व अस्मिता के प्रति अनुराग सबके ह्रदय में भर दो। प्रेम रंग से नहाये जोभी सामने आ जाये होली पर लेखनी को पिचकारी कर दो।
कविवर पद्म कांत शर्मा प्रभात ने होली पर सभी का आह्वान करते हुये कहा——लुटाओ मस्ती खुशी और प्यार होली में। मिलो गले से गले बार बार होली में। इसके अतिरिक्त अधिवक्ता अशोक पुष्प, गीतकार अरविंद सिंह मधुप, भगवत् शरण श्रीवास्तव, विजय रस्तोगी, हास्य कवि हरिशंकर मौर्य, वरिष्ठ कवि रामकुमार रसिक, शिवानन्द प्रेमी, घनश्याम शर्मा आदि कवियों ने अपनी रचनाओं से गोष्ठी को गरिमा प्रदान की। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकिशोर यादव ने सभी कवियों व अतिथियों का स्वागत किया। अन्त में वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू लालजी प्रसाद वर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent