तीन चोरियों का हुआ खुलासा, दो चोर गिरफ्तार
तेजस टूडे ब्यूरो
शिवमंगल अग्रहरि
राजापुर, चित्रकूट। सुरसेन गांव में चोरी करने वाले कौशाम्बी जिले के वैशकाटी गांव के दो चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके पास से चोरी किए गए जेवर भी बरामद हुए है। जानकारी के अनुसार सरधुवा थाना प्रभारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि बीती पांच अगस्त को सुरसेन निवासी मोहम्मद शरीफ ने सरधुवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार अज्ञात चोरों ने उसके घर में सेंध लगाकर लोहे की अलमारी में रखे जेवर चुरा लिए थे। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी और राजापुर क्षेत्राधिकारी जयकरण सिंह के पर्यवेक्षण में सरधुवा थाने की पुलिस को चोरी का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद रविवार को थाने के उपनिरीक्षक मुन्नीलाल, मुख्य आरक्षी बृजेन्द्र कुमार, आरक्षी शक्ति सिंह व आरक्षी चालक राहुल पुरी ने कौशाम्बी जिले के करारी थाने के वैशकाटी निवासी मुकेश उर्फ बकोली व संता उर्फ बंटोली को पयस्वनी नदी के पुल के पास गिरफ्तार कर लिया। पूंछतांछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि सुरसेन गांव के अलावा उन्होंने रैपुरा थाने के करौंदी कलां एवं सीतापुर चौकी के रानीपुर भट्ट में भी चोरी की थी और चोरी का माल जमीन के नीचे खोदकर दबा दिया है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर जेवर बरामद कर लिए।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA