नगर पंचायत में स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
तेजस टूडे ब्यूरो
शिवमंगल अग्रहरि
राजापुर, चित्रकूट। नगर पंचायत राजापुर में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत चलाये जा रहे स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का रविवार को शुभारंभ किया गया। साथ ही स्वच्छ शौचालय अभियान के तहत बनाई गई वाल पेंटिंग का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कर नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा एवं ब्रांड एंबेसडर सुरेश जायसवाल व जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवा कुमार ने लोगों को स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता में वार्ड स्तरीय मूल्यांकन के लिए निर्धारित मापदंडों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। चेयरमैन संजीव मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के अंतर्गत समस्त वार्डों की सफाई निरंतर होती रहती है। अब नगर के 15 वार्डों में ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 1,100 अंकों के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। पांच दिसम्बर तक मूल्यांकन के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन वार्ड को जन जागृति दिवस के अवसर पर छह दिसम्बर को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने स्वच्छ शौचालय अभियान के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए ‘स्वच्छ शौचालय हमारी जिम्मेदारी’ थीम के अन्तर्गत नगर के सार्वजनिक तथा सामुदायिक शौचालयों पर स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों द्वारा बनायी गयी सांकेतिक वॉल पेंटिंग का जनप्रतिनिधियों, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों द्वारा अवलोकन किया गया। इस मौके पर सभासद जितेंद्र कुमार सोनकर, उर्मिला देवी, नथुनिया देवी, मोनू सोनकर, गजराज, ऊदल, राममिलन, रामनारायण, सीता देवी, ज्ञानमती, तरणी कुमार शुक्ला, रमन कुमार, राजेश कुमार, संजय देवी, शंकर दयाल जायसवाल सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA