दबिश देने गयी पुलिस व ग्रामीणों में हुई झड़प, जानिए क्या है मामला

दबिश देने गयी पुलिस व ग्रामीणों में हुई झड़प, जानिए क्या है मामला

There was a clash between the police and the villagers who went to raid, know what is the matter

महिलाओं से मारपीट करने का आरोप

पुलिस गाड़ी के तोड़े गये शीशे, दो सिपाही जख्मी

राकिब खान
भरतपुर। जिले के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र लाड़मका गांव में पुलिस व ग्रामीणों में झड़प हो गई जहां पुलिस का कहना है कि गांव लाडमका में एक मुल्जिम को पकड़ने गई थे। ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और महिलाओं पर लाठीचार्ज भी किया है जिससे महिला घायल हो गई। ग्रामीणों ने मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की है। पुलिस का आरोप है कि ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया और गाड़ी के सामने वाला शीशा तोड़ दिया और वायरलेस एंटीने को भी उखाड़ ले गए हमले में दो पुलिसकर्मियों के हल्की चोटें आई हैं जिनका उपचार करा लिया गया है।

राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में 22 नामजद तथा 10 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गोपालगढ़ थाने से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुल्जिम इशरत को पकड़ने के लिए गांव लाडमका गई। मुल्जिम लाड़मका निवासी इशरत अली पुत्र शौकत अली के मकान पर दबिश दी तो मुलजिम इशरत अली मौके पर मौजूद मिला जैसे ही आरोपी को पकड़ना चाहा तो इशरत अली एवं उनके परिवारजन जफरू पुत्र इलियास, रजा हसन पुत्र ईशाक, इलियास पुत्र इसाक, शौकत पुत्र ईशाक, आसिफ पुत्र शौकत, कसम पुत्र ईशाक, मुस्तकीम पुत्र इलियास, मुस्ताक पुत्र इलियास, इशरत पुत्र शौकत, जुबेदा पत्नी शौकत, शबनम पुत्री शौकत, रिहाना पत्नी इशरत, राबिया पत्नी मोहम्मद हुसैन, खंसा पत्नी रजा हसन, मुस्फाक पुत्र इलियास, नुसरत पुत्र शौकत, अशफाक पुत्र रजाक, अहमद हुसैन पुत्र कासम, अनीशा पत्नी जाफरु, व अन्य 8-10 पुरुष व महिलाएं हाथों में लाठी डंडा लेकर एक राय होकर आए ओर पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया पुलिस पार्टी के साथ मारपीट की गई है।

पुलिसकर्मी फयाज, व राजकुमार के जाहिरा चोट आई। आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर पथराव शुरू कर दिया जिससे सरकारी गाड़ी बोलेरो का सामने वाला शीशा तोड़ दिया एवं गाड़ी पर लगे वायरलेस के एंटीना को तोड़कर चोरी कर ले गए। उक्त लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालना व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना तथा सरकारी वाहन में लगे वायरलेस एंटीने को बानियत चोरी करने का मामला दर्ज कर लिया है।

महिलाओं पर लाठीचार्ज का आरोप
गोपालगढ़ थाना पुलिस पर गांव लाड़मका के लोगों ने आरोप लगाया है कि गोपालगढ़ थाना अधिकारी राजवीर सिंह जाब्ते के साथ गांव में पहुंचे और बेवजह महिलाओं से अभद्र व्यवहार और लाठीचार्ज करने लगे जिसका विरोध किया लाठी डंडों से घर में तोड़फोड़ व मारपीट करने और कुछ पुलिसकर्मी सिविल वर्दी में मौजूद थे जिन्होंने महिलाओं सहित लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई जिसकी शिकायत हमने उच्च अधिकारियों से कर दी है। मामले की जांच सीकरी थाना अधिकारी को सौंप दी गई है।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent