आत्मविश्वास के साथ खेल में आगे निकलने की होनी चाहिए प्रतिस्पर्धा

आत्मविश्वास के साथ खेल में आगे निकलने की होनी चाहिए प्रतिस्पर्धा

दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन
देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। परम पूज्य श्री बाबा बैजनाथ महाविद्यालय सकतपुर, सूखीपुर, फुलवरिया पर चल रही दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक सुभाष राय जलालपुर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग समाज को तोड़ने का कुचक्र रच रहे हैं लेकिन जरूरत इस बात की है कि हमेशा समाज को जोड़ने का काम करना चाहिए। इसमें खेल सबसे अहम भूमिका निभाने में सफल रहा है। आज जब इस विद्यालय पर खेल के उद्घाटन करने का मौका मिला तो मन काफी खुश हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक को उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि आप द्वारा खेल के प्रति की गई कार्यवाही से सकारात्मक सोच देखने को मिल रही है। युवा दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय आंतरिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन बृहस्पतिवार और शुक्रवार को किया गया है। आयोजनकर्ता कविता सिंह को भी उन्होंने कहा कि आप बधाई की पात्र हैं। साथ ही खेल अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार एवं खेल निदेशक अंजु यादव को भी उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा आपके द्वारा लोगों को प्रेरणा मिलती रहेगी। विद्यालय के प्राचार्य राहुल सिंह को भी इस व्यवस्था से हमेशा जुड़े रहने की सलाह भी दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक वेद प्रकाश सिंह उर्फ बादल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में महाविद्यालय पर खेल प्रतियोगिता को देखकर काफी अच्छा लग रहा है। खेल के प्रति मेरी सदा से ही सकारात्मक सोच रही है। आज यहां पर ऊंची कूद, लंबी कूद, रस्सी कूद, गोला प्रक्षेपण, कबड्डी, वालीबाल, क्रिकेट, दौड़, बैडमिंटन, खिलाड़ी खो खो आदि खेलों का आयोजन किया गया है। विजय प्राप्त की हुई टीमों को सम्मानित भी किया जाएगा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent