सुसाइड नोट छोड़कर सिपाही चार दिन से लापता, जानिए क्या लिखा है सिपाही

सुसाइड नोट छोड़कर सिपाही चार दिन से लापता, जानिए क्या लिखा है सिपाही

चंडीगढ़ पुलिस के पीसीआर विंग में तैनात एक 52 वर्षीय कांस्टेबल सुसाइड नोट लिखकर चार दिन से लापता है। सेक्टर 26 पुलिस लाइन स्थित पीसीआर दफ्तर में उसके हाथ का लिखा नोट मिला है। नोट में सिपाही ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। ऐसे में अब परिवार चिंता में डूबा है।
सिपाही की पत्नी ने बताया कि 29 जून की सुबह करीब साढ़े 10 बजे उसके पति घर से पंचकूला गए थे। उसके बाद से लौटे ही नहीं। गुरुवार को उन्हें फोन आया कि पीसीआर दफ्तर में उनके हाथ का लिखा नोट मिला है। इस दौरान उनका एक दो बार फोन भी आया, लेकिन वह कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। उनकी आखिरी बार बेटी से बात हुई। बाद में फोन बंद हो गया। वहीं, पुलिस का कहना है कि सिपाही पहले भी ऐसी हरकतें करता रहा है। जांच जारी है।
यह सुसाइड नोट अपने पूरे होश हवास में लिख रहा हूं। मैं कर्ज से परेशान होकर यह कदम उठा रहा हूं। पिछले छह साल से परेशान हूं और घरवाले भी। मेरे परिवार की इसमें कोई गलती नहीं है। मैंने अपना सब कुछ बेचकर इन सभी के पैसे लौटा दिए हैं। लेकिन कुछ आदमियों ने मेरे चेक नहीं लौटाए और मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं।
मैंने ईमानदारी से अपना घर जमीन, गहने, गाड़ी, सब बेचकर पैसे दिए हैं। मेरे बच्चों के सिर पर छत भी नहीं है। मेरी मौत के जिम्मेदार ये लोग हैं, जो पैसा लेकर मेरे खिलाफ चेक बाउंस का केस कर रहे हैं। परिवार से माफी चाहता हूं। मेरे जाने के बाद मेरे पोते को दस लाख रुपये उसकी शिक्षा के लिए देना।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent