दुकानदार हुआ ठगी का शिकार, खाते से निकले 99 हजार

दुकानदार हुआ ठगी का शिकार, खाते से निकले 99 हजार

हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे में विज्ञापन प्रतिनिधि या ब्यूरो चीफ के रूप में काम करने के लिए सम्पकर्म करें | #TejasToday

तेजस टूडे ब्यूरो
आशीष उपाध्याय
सिरसागंज। थाना क्षेत्र के कठफोरी में एक छोटी सी दुकान खोल कर अपने परिवार की आजीविका चला रहा दुकानदार के पास रात को अचानक किसी ग्राहक का फोन आता है और वह कुछ आवश्यक सामान की डिमांड करता है और फोन से पेमेंट करने की बात करता है और रात को ही बातों के जाल में फंसा कर ओटीपी मांग लेता है और दुकानदार के खाते से 5 बार में लगभग ₹99000 धनराशि निकाली गई।
कठफोरी स्थिति राजेश कुमार पुत्र नेम सिंह निवासी ग्राम गोटपुर थाना करहल जिला मैनपुरी की दुकान है उसके पास रात 9:00 बजे किसी अज्ञात का फोन आता है। वह कुछ आवश्यक सामान की मांग करता है।

एक भू माफिया ऐसा जिसका मुख्यमंत्री कार्यालय में गूंज रहा नाम

सामान बता कर पूछता है कि बिल कितना हुआ दुकानदार ने ₹6500 बताएं और फ्रॉड ग्राहक कहता है, हम आपके मोबाइल में पैसे डाल देंगे। देर रात मगर बहाना बनाता है मेरे मोबाइल में अभी नेट नहीं आ रहे हैं। थोड़ी देर बाद अचानक कहता है, अब नेट आ गया है। और उसने पहले अपने खाते में ₹1 डलवाने के लिए दुकानदार से कहा कि आप हमारे खाते में ₹1 डालें और हम उसी खाते में फिर 6500, डाल देंगे। फ्राड ग्राहक मैसेज भेजकर ओटीपी मांगता है।

दुकानदार ओटीपी दे देता है, फिर उसने पूछा पैसे आए कि नहीं इस प्रकार उसने रात में करीब 4 बार क्रमश ओटीपी पूछा और दुकान दार क्रमश से बताता था। जैसे ही फोन कटा तो बैलेंस से लगभग ₹99000 कट गए जब दोबारा फोन किया दुकान दार ने तो फोन स्विच ऑफ हो गया। इसकी शिकायत पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल पर मोबाइल द्वारा दर्ज कराई है जिसकी उसको रिसीविंग प्राप्त हो गई है। इस प्रकार की कठफोरी में यह तीसरी घटना है।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent