दो दिन तक जगमगाती रही अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की सांगठनिक बैठक

दो दिन तक जगमगाती रही अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की सांगठनिक बैठक

पुंजापुरा, इन्दौर। अखिल भारतीय जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं सम्मानीय डॉ. काशी प्रसाद जायसवाल जयंती समारोह की दो दिवसीय बैठक पुंजापुरा (इंदौर) में इंद्रधनुषी माहौल में महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय संरक्षक बालेश्वर दयाल जायसवाल के मार्गदर्शन व राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर हेमराज जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत संगठन के झंडातोलन, आराध्य देव श्री सहस्त्रर्जुन एवं डॉ. काशी प्रसाद जायसवाल के तैल चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित और दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम का सफल, कुशल, अनुशासित मंच संचालन महासभा के राष्ट्रीय महासचिव पूरन चंद झारिवाल ने किया।

महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय संरक्षक बालेश्वर दयाल ने अपने मार्गदर्शी उद्बोधन में संगठन पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि संगठन में असिमित ताकत है। इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर हेमराज का कार्यकाल दो साल की अवधि अब से बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया जो महासभा की कार्यसमिति में सर्वसम्मति से पारित हो गया। किया गया। संगठन के एकीकरण पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एकीकरण का स्वागत करता हूं और मैं शुरू से पक्षधर रहा हूं और सभी लोग संगठित होकर कार्य करें। जब तक हम लोग संगठित नहीं होंगे तब तक समाज का उत्थान नहीं होगा। आपसी मतभेद भुलाकर समय-समय पर हर आवश्यक पहल महासभा के द्वारा की गई है|

वार्ता हेतु 7 सदस्यों की टीम गठित करने की सहमति बनी जिसका अनुमोदन सर्वसम्मति से कार्यकारिणी ने कर भी दिया। साथ ही उन्होंने प्रकाश चौधरी घटक के एकता समिति से आग्रह किया कि वह अपने सदस्यों के बैठक कर संगठनात्मक एकता के बिंदुओं को एकमत प्रस्ताव के साथ यथाशीघ्र भेजें जिस पर अविलंब चर्चा करते हुए इसे मूर्त रूप प्रदान किया जा सके|

राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर जी के प्रबल इच्छा पर मध्य प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वंशी लाल जायसवाल की अगुवाई में मध्य प्रदेश महासभा की ओर से स्वजातीय रत्न, बिरादरी गौरव, सफल उद्योगपति, राजनीतिज्ञ, कार्यकुशल संगठनकरता, सफल नेतृत्वकरता तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े युवक-युवतियों तथा नागरिकों के प्रेरणा स्रोत रहे, महासभा के वरिष्ठ संरक्षक बालेश्वर दयाल जायसवाल की आजीवन समाजसेवा के यज्ञ में अपने संपूर्ण जीवन की आहुति देने हेतु लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया|

राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर हेमराज जयसवाल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में महासभा द्वारा उनके 2 वर्ष के कार्यकाल विस्तार के लिए आभार प्रकट करते हुये महासभा के प्रति अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि कोरोना काल के विषम परिस्थिति में महासभा की गतिविधियां के गति में जो कमी आई है, उसे दुगनी रफ़्तार देने, संगठनात्मक एकता, सामाजिक ऊंचाई प्रदान करने के लिए वह निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे और हर जरूरी कदम उठाएंगे| साथ ही उन्होंने महेश्वर का नाम भगवान सहस्त्रार्जुन-धाम रखने की मांग करते हुये प्रस्ताव रखा जिसे महासभा की कार्यसमिति में सर्वसम्मति से पारित हो गया।

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मदन लाल जायसवाल अहमदाबाद ने कहा कि प्रत्येक राज्यों में प्रतिवर्ष कम से कम 4 कार्यक्रम करने का दिशा निर्देश राष्ट्रीय स्तर लागू किया जाय जिससे कोरोना काल में आई शिथिलता की पूर्ति की जा सके। मध्य प्रदेश युवा अध्यक्ष आनंद चौकसे ने कहा कि भारतवर्ष के प्रत्येक राज्यों में महासभा के कार्यक्रम नियमित रूप से होने चाहिए और युवाओं के महाकुंभ का भी आयोजन शीघ्र हो, ऐसी इच्छा जाहिर की|
राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष आदित्य वर्धनम ने आनंद चौक से के अभिव्यक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए आगामी वर्ष महासभा की सर्वोच्च अधिकार समिति की बैठक का प्रस्ताव स्वीकार किया। साथ ही सहमति प्रदान किया जिसमें युवा कुंभ भी प्रस्तावित रहेगा| श्री वर्धनम ने युवा संगठन के विस्तार व मजबूती पर बल देते हुये हर घर से एक युवक को आगे आना चाहिए। इसका हमारा प्रयास जारी रहेगा।
प्रबुद्ध साहित्यकार, लेखक, विचारक, महासभा के मुख पत्र जनमानस जागृति के प्रधान सम्पादक व कार्यकारी अध्यक्ष डा. अरुण मोहन भारवि ने अपने उद्बोधन में समाज रत्न डा. काशी प्रसाद जायसवाल को स्मरण करते हुए उनके उपलब्धियों, वैभवशाली व्यक्तित्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए महापुरुषों की जयंती मनाने की निवेदन किया जिससे समाज के सभी वर्ग उनसे ऊर्जा प्राप्त करें, प्रेरित हो और समाज नई ऊंचाइयों को छुए| भारत सरकार द्वारा मरणोपरांत भारत रत्न दिया, इसके लिए हर प्रयास करने और जरूरत पड़े तो आंदोलन की मुहिम चलाने पर जोर दिया।
राष्ट्रीय महासचिव पूरन झालीवाल ने बताया कि डा. जायसवाल के संदर्भ बनाने के लिए उ.प्र. अध्यक्ष ध्रुवचन्द जायसवाल, डॉ अरुण मोहन भारवि, डॉ संगम लाल जायसवाल प्रस्ताव बनाकर महासभा को देंगे जो केन्द्र सरकार को भेजा जायेगा। इसके लिए 7 सदस्यों की टीम गठित हुई जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली अन्य प्रदेशों से प्रदेश अध्यक्षों सहित पदाधिकारी बनाये जायं। अपनी योजना अनुसार कार्य करें जो भारत रत्न दिलाने का प्रयास करे।
कार्यकारी अध्यक्ष डॉ हर्षा जायसवाल (अहमदाबाद) ने जायसवाल बैचलर ग्रुप की लोकप्रियता राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किस तरह बढ़ रही है, उससे सबको अवगत कराया। साथ ही सभी को अधिक से अधिक जोड़कर समाज को लाभान्वित करने के लिए आग्रह किया। छत्तीसगढ़ से पधारे प्रदेश सचिव सुनील जायसवाल ने रोटी और बेटी के रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी और फ्लेवर की बात कही। साथ ही कहा कि जल्द ही एक ऐप जिसमें व्यवसाय, नौकरी और शादी संबंधी डिटेल होगी और एक दूसरे से साझा की जा सकेगी।
बैठक को उत्तर प्रदेश (अमरनाथ जायसवाल), मध्य प्रदेश (श्रीमती मधु कश्यप), बिहार (डॉ पीके चौधरी), गुजरात (संजय जायसवाल), राजस्थान (नरेश धनावत), महाराष्ट्र (जयंत कनाडे), छत्तीसगढ़ (सुनील जायसवाल), दिल्ली (आदित्य वर्धन) के पदाधिकारियों ने अपने प्रदेश की रिपोर्ट प्रस्तुत किया।
बैठक को महासभा के पदाधिकारी उ.प्र. अध्यक्ष ध्रुवचन्द जायसवाल, डॉ. संगम लाल जायसवाल, डॉ. अमरनाथ जायसवाल, ताराचंद माहुर, प्रदीप गुप्ता, अंजू जायसवाल, नीतू जायसवाल, सुनील जायसवाल, मीना जायसवाल, डॉ हर्षा जायसवाल, बिहार प्रदेश युवा अध्यक्ष राकेश जयसवाल, जयंत कनाडे आदि ने सम्बोधित करते हुये महासभा के विस्तार और नई ऊंचाइयों प्रदान करने हेतु बहुमूल्य सुझाव दिया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभीजनों ने इतने भव्य, सफल और अनुशासित कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर हेमराज को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये भविष्य में ऐसे आयोजन होते रहे, इसकी कामना किया। कार्यक्रम की याद हर दिलों में लंबे समय तक ताजा रहेगी।
मध्य प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष वंशी लाल जायसवाल की अगुवाई में आयोजक द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी पदाधिकारियों, युवा साथियों और मातृ शक्तियों को पगड़ी, मोतियों की माला पहनाकर अभिनंदन व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को अप्रतिम सफलता दिलाने में राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर हेमराज के मार्गदर्शन व नेतृत्व में मुख्य रूप से राजेश जायसवाल, सुनील जायसवाल, योगेश जायसवाल, आनंद चौकसे, साधना जायसवाल, मधु कश्यप अंजु जायसवाल, नीतू जायसवाल, अशोक जायसवाल, वंशी लाल जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बैठक में उत्तर प्रदेश के प्रदेश महिला अध्यक्ष मीना जायसवाल, प्रदेश संयोजिका प्रीति रानी, रामरती देवी जायसवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जायसवाल, डॉ हर्षा जायसवाल, राष्ट्रीय युवा कोषाध्यक्ष लोकेश जायसवाल, राष्ट्रीय सचिव नरेश धनावत, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, बिहार प्रदेश युवा अध्यक्ष राकेश जायसवाल, सौरभ जयसवाल, डॉ अर्जुन सिंह जायसवाल नीमच, सुधीर मनहर, अनीता मनहर, अवधेश गुप्ता, रवि गुप्ता (दिल्ली), पंकज जायसवाल, हरिशंकर प्रसाद जायसवाल, राजू भाई साव, सुश्री महक (अहमदाबाद) आदि की गौरवपूर्ण उपस्थिति रही।
अन्त में राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर हेमराज ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। महासभा की ओर से दिवंगत राष्ट्रीय संरक्षक बद्री प्रसाद जायसवाल, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष धनोज जायसवाल देवरिया, नवनीत भाई मोडासा, राजा चौधरी पटना सहित कोरोना वायरस से देवलोक हुए सभी स्वजातीय लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent