बदमाश ने युवती को समझा कमजोर तो युवती ने पहुंचा दिया जेल

बदमाश ने युवती को समझा कमजोर तो युवती ने पहुंचा दिया जेल

उज्जैन, (पीएमए)। एक युवती की बहादुरी ने एक लुटेरे को हवालात पहुंचा दिया पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के साथ बदमाश ए टी एम पर लूटपाट की कोशिश कर रहा था युवती ने उसे ऐसा पंच मारा कि लुटेरा वहीं गिर पड़ा शोर मचाने पर भीड़ आ गयी और सबने मिलकर उस बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया|

इस घटना ने पूरी मानवता को किया शर्मसार

ये घटना दिन दहाड़े घटी शहर के दशहरा मैदान स्थित एसबीआई के एटीएम पर ईशा खंडेलवाल नाम की युवती पैसे निकालने पहुंची थी ईशा पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है उनके साथ बड़ी बहन मिकिता और उनका बेटा भी साथ थे ईशा ने अभी 10 हजार एटीएम से निकालें ही थे कि अचानक एक बदमाश वहां आ धमका हाथ में चाकू लिए इस बदमाश ने ईशा को पीछे से पकड़ लिया और उसके पैसे छीनने लगा ईशा ने उस बदमाश को पेट में इतने जोर से मारा कि वो वहीं गिर पड़ा दोनों बहनों ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग दौड़ कर आ गए और बदमाश को पकड़ लिया फौरन डायल 100 को खबर कर दी गयी लुटेरे की पहचान वाल्मीकि कॉलोनी में रहने वाले दीपेश खोड़े के तौर पर हुई है।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent