धमकी देने वालों की गर्मी 10 मार्च के बाद शान्त हो जायेगीः योगी

धमकी देने वालों की गर्मी 10 मार्च के बाद शान्त हो जायेगीः योगी

राजेश श्रीवास्तव
अयोध्या। सोहावल के आरडी इंटर कालेज में बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व इनायतनगर के 5 नंबर नलकूप पर मिल्कीपुर से भाजपा उम्मीदवार व अयोध्या उम्मीदवार के समर्थन में सभा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं को आगाह किया कि रामभक्तों पर गोली चलाने वालों को वोट देने का पाप कभी मत करना।

ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में हुई धांधली की जांच को सीडीओ ने दिये निर्देश

उन्होंने कहा, रामभक्तों को रोकने के लिए ‘अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता’ की घोषणा करने वाली सपा के वर्तमान अध्यक्ष को आज मंदिर निर्माण के बीच अयोध्या आने की याद आ रही है किंतु हमें उनका अतीत नहीं भूलना है। यह वही लोग हैं जिन्होंने अपनी सरकार में रामजन्मभूमि पर हमला करने वाले आतंकियों को छोड़ने का काम किया। कहा कि 2017 के पहले सरकार मजबूर और दुमदार थी। 2017 में मजबूत और दमदार सरकार बनी। सीएम ने लोगों से पूछा भी कि मजबूत और दमदार सरकार चाहिए या मजबूर और दुमदार। मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा का हाथ किसानों, बेटियों और गोमाता के साथ रहा है, लेकिन सपा का हाथ आतंकवादियों के साथ रहा है। उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई का भी जिक्र कर सपा पर हमला बोला। सपा जिस वैक्सीन का भाजपा और मोदी की वैक्सीन कहकर विरोध करती थी, उसी वैक्सीन से कोरोना को पस्त किया जा सका है और अब सपा से कहें कि जान जिनकी वैक्सीन से बची, वोट भी उन्हें ही जाएगा। मुख्यमंत्री ने कोरोना संकट के बीच सरकार के प्रयासों का भी जिक्र कर जनता से वोट मांगा। पहले महामारी के दौर में जितने लोग बीमारी से मरते हैं, उससे दो गुना लोग भूख से मरते थे।

कोरोना संकट के बीच डबल इंजन की सरकार ने डबल डोज राशन दिया और उसका परिणाम यह रहा कि हमने बीमारी के अलावा भूख से भी लोगों की जान बचाने का काम किया। मुख्यमंत्री ने रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के प्रयासों के बारे में बताते हुए कहा कि 5 सौ वर्षों के इंतजार के बाद राम मंदिर निर्माण का काम पूरा होने की ओर है, इसलिए कोई भी चूक नहीं होनी चाहिए और अयोध्या जिला की सभी पांच सीटों पर भाजपा का परचम लहराना है। आज न केवल मंदिर का निर्माण हो रहा है, बल्कि अयोध्या दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में निर्मित हो रही है। मुख्यमंत्री ने सपा के शासनकाल में होने वाले सैफई महोत्सव पर भी हमला बोला। इस उत्सव में न कोई राग था और न रंग। न भाव था और न ही भाषा। इसके विपरीत 2017 से अयोध्या में दीपोत्सव शुरू हुआ और इस उत्सव के माध्यम से अयोध्या दुनिया भर में चमक रही है। पहले ईद और मुहर्रम पर बिजली मिलती थी लेकिन होली-दीपावली पर नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार रामराज्य की स्थापना के लिए कार्य कर रही। सरकार के एक हाथ में विकास और दूसरे में बुलडोजर की स्टेयरिंग है। सीएम ने कहा कि अयोध्या जिले की पांचों सीट जीतेंगे तो यूपी में 325 सीटों का समर्थन मिलेगा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent