वन महोत्सव के अवसर पर टी.डी. महिला महाविद्यालय ने किया पौध रोपण

जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना सिंह के दिशा निर्देश से वन महोत्सव के अवसर पर तिलकधारी महिला महाविद्यालय जौनपुर के महाविद्यालय परिसर में आज 5 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। सर्वप्रथम स्वयं सेविकाओं को वृक्षों के संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई तत्पश्चात स्वयंसेविकाए प्रांगण में फलदार, छायादार, फूलदार एवं औषधि युक्त वृक्षों को लगाते हुए "सूखी धरती करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार तथा वृक्ष ना हम कटने देंगे पर्यावरण को सुरक्षित रखेंगे" नारा भी लगा रही थी यह संपूर्ण कार्यक्रम वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डाॅ ‌‍राजश्री सिंह, डॉ. शालिनी सिंह एवं डॉ. पूनम सिंह के सहयोग से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में ममता, रुखसार, स्नेहा, निधि, रानी, अंकिता, रत्ना, भावना, काजल, मधुबाला, संगीता, कविता, आयुषी पार्थ, अंजलि आदि ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना सिंह के दिशा निर्देश से वन महोत्सव के अवसर पर तिलकधारी महिला महाविद्यालय जौनपुर के महाविद्यालय परिसर में आज 5 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
सर्वप्रथम स्वयं सेविकाओं को वृक्षों के संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई तत्पश्चात स्वयंसेविकाए प्रांगण में फलदार, छायादार, फूलदार एवं औषधि युक्त वृक्षों को लगाते हुए “सूखी धरती करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार तथा वृक्ष ना हम कटने देंगे पर्यावरण को सुरक्षित रखेंगे” नारा भी लगा रही थी यह संपूर्ण कार्यक्रम वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डाॅ ‌‍राजश्री सिंह, डॉ. शालिनी सिंह एवं डॉ. पूनम सिंह के सहयोग से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में ममता, रुखसार, स्नेहा, निधि, रानी, अंकिता, रत्ना, भावना, काजल, मधुबाला, संगीता, कविता, आयुषी पार्थ, अंजलि आदि ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। जानकारी के अनुसार मामले में किशोरी के पिता द्वारा सुलतानपुर जनपद के करौंदीकला थाना क्षेत्र स्थित बांगरकला निवासी विरेन्द्र कुमार सिंह पुत्र हरिद्वार सिंह के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी गई है। प्रकरण में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। सिरकोनी, जौनपुर। सारथी सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन यादव रंजन और प्रदेश उपाध्यक्ष संजीत यादव के अध्यक्षता में शिवांस यादव (जयहिन्द) को जिला महासचिव, शिवम यादव को जिला सचिव, विवेक यादव को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। साथ ही ज़िला महासचिव शिवम यादव ने कहा कि हम सभी लोग मिलकर सारथी सेना संगठन को और मज़बूत बनाएँगे। जिससे कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चला जा सके। इस मौक़े पर हर्षित यादव, आफ़ताब शेख, सचिन यादव, नीरज यादव, अमित यादव आदि लोग उपस्थित रहे। जौनपुर। जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सिकरारा क्षेत्र के शाहपुर स्थित बजरंग बली मंदिर कुटी परिसर में सपा नेता लकी यादव ने पदाधिकारियों के साथ केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही बच्चों को वस्त्र, अनाज व फल वितरित किया। उन्होंने कहा कि किसान, गांव, गरीब की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी ही लड़ सकती है। इस अवसर मोनू यदुवंशी, सोनू यदुवंशी, केशजीत यादव, राहुल यादव, रामनाथ यादव, तेजू यादव प्रधान, मंगल यादव, शुभम, आनन्द, मुलायम, शशिकांत, संस्कार, मेवा आदि उपस्थित रहे। अतुल राय जलालपुर, जौनपुर। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण का सिलसिला जोरों पर चल रहा है। इसी क्रम में शनिवार को त्रिलोचन महादेव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर व तालाब के चारों तरफ पौधरोपण किया गया। समाज को पर्यावरण व जैव विविधता संरक्षण के प्रति जागरूक करने व मानव जीवन को सुगम बनाने में वृक्षों की महत्ता के दृष्टिगत भोजपुरी अभिनेता चन्दन सेठ व भवनाथपुर ग्रामसभा के प्रधानपति महेन्द्र राजभर ने पांच सौ पौधों का ब्रिकगार्ड सहित रोपण किया। जिसमें मुख्य रूप से आम, शीशम, सागौन, अमरूद, कदम आदि के पौधे शामिल हैं। चन्दन ने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति प्रति वर्ष एक पौधरोपण की जिम्मेदारी ले लें तो भावी पीढ़ी को हम एक स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण दे सकते हैं। प्रधानपति महेन्द्र राजभर ने बताया कि अभी दो हजार पौधों का रोपण ग्रामसभा के अलग-अलग स्थानों पर होगा। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पौधों के संरक्षण और देखभाल की शपथ लिया। इस अवसर पर अमन सिंह, छोटेलाल, प्रदुम्न कुमार, रोहित, सूरज गिरि आदि उपस्थित रहे।

Previous articleशिवांस यादव बनाए गए सारथी सेवा संगठन के महासचिव
Next articleउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न