- Advertisement -
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज में सुधाकर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जनपदीय संयोजन समिति के प्रदेशीय पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इसमें संगठन की वार्षिक सदस्यता को तीव्र गति से तहसील एवं ब्लॉक स्तर की गठित टीमों को जुलाई माह में पूरा करने का लक्ष्य बनाकर विद्यालयों के दौरे पर सहमति व्यक्त की गयी। कोरोना वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक सावधानियों के साथ संगठन के कार्यकर्ताओं से आगामी वाराणसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह को पुनः विधान परिषद भेजने के लिए पूरी ऊर्जा से काम करने का आह्वान किया गया
बैठक में वित्तविहीन शिक्षकों को इस कठिन समय में भी कोई सहायता न देने तथा लंबे समय से सम्मानजनक मानदेय के लिए संघर्षरत संगठन की मांगों को न माने जाने के कारण प्रदेश नेतृत्व द्वारा घोषित विभिन्न कार्यक्रमों का समर्थन किया गया। 20 जुलाई तक संगठन जनपद के विधायकों को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देगा। तत्पश्चात जिलाधिकारी को ज्ञापन और मांग पूरा न होने पर संगठन ने क्रांति दिवस से आन्दोलन की घोषणा की है। इन मुद्दों पर बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की। जीपीएफ/पेंशन भुगतान की जनपद में स्थिति की समीक्षा की गई तथा मार्च 2021 में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों की पत्रावली विद्यालयों से भेजवाने को सदस्यों से कहा गया जिससे सेवानिवृत्ति तिथि को ही शासन की मंशा के अनुरूप देयकों शिक्षकों को प्राप्त हो सके।
इस दौरान पं. सभापति इंटर कालेज उतराई के पूर्व प्रधानाचार्य सभापति दुबे की निर्मम हत्या पर आक्रोश व्यक्त किया तथा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग किया। संगठन ने भगवान दास इंटर कॉलेज हिंदी बघैला के पूर्व प्रधानाचार्य राम बरन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस मौके पर शिक्षक नेता नरसिंह बहादुर सिंह, प्रेमचन्द राय, अजय प्रकाश सिंह, प्रमोद सिंह, राजेश यादव, राम प्रकाश सिंह, जय प्रकाश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संजय सिंह, संतोष सिंह, चंद्रप्रकाश दूबे आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -