एक कदम बढ़ाएं मदद ओर, गुमशुदा की तलाश | #TEJASTODAY
आजमगढ़। सत्यम राय पुत्र दिनेश राय ग्राम भुलनडीह पोस्ट पिछौरा थाना बरदह जिला आजमगढ़ का निवासी है जो 28 जुलाई को रात 10:00 बजे अपने के पास के ही मंदिर पर गया था देर रात तक वह अपने घर नही लौटा तो परिजनों में अफरा तफरी मच गया। परिजनों ने बरदह थाने पर FIR दर्ज कराया। चौकी प्रभारी ने FIR दर्ज कर खोजबीन जारी कर दिया है। अगर यह लड़का कहीं भी दिखे तो 9161095655, 9616666282 पे खबर करें।
कृपया आप—सब परिवार की मदद में एक कदम बढ़ाएं।