जिलाधिकारी ने जारी किया इन दुकानों को खोलने का गाइडलाइन | #TEJASTODAY

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सभी दुकानदारों से अपील किया है कि वह स्वयं भी मास्क का उपयोग करें और कर्मचारी भी मास्क लगायें। साथ ही जो ग्राहक आ रहे हैं और मास्क नहीं लगाए हैं उनको सामान न दें। उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। दुकानों के सामने गोले बना लें, ग्राहक को इन गोलों में खड़े होने के लिये कहे। ग्राहक एक-दूसरे से सटकर खड़े न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि कुछ दुकानदार दोने में सामान देते हैं और लोग वहीं पर खड़े होकर खाते हैं। जगह कम होने के कारण एक-दूसरे से सटकर खड़े होते हैं। इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा है। उनसे अनुरोध है कि दोने में सामान न दें सामान पैक करके ही दें। बड़े दुकानों और प्रतिष्ठानों, उद्योगों से अनुरोध है कि थर्मल स्कैनर और पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था करके हेल्पडेस्क अवश्य बनायें। दुकान में घुसने से पहले हर व्यक्ति से लक्षण जरूर पूछें और टेंपरेचर जरूर देखें। लक्षण वाले व्यक्तियों को दुकान में प्रवेश न दें। हम सब मिलकर ही कोरोना को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम हेल्प डेस्क की स्थापना अवश्य करें। हेल्पडेस्क पर तैनात कर्मी सक्रिय रूप से कार्य करें।

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि त्योहारों के दृष्टिगत रविवार को शासनादेश के अनुसार बंदी रहेगी लेकिन मिठाई और राखी की दुकानें खोलने की अनुमति रहेगी। रक्षाबंधन के अवसर पर 3 अगस्त को भी मिठाई और राखी की दुकान प्रातः 6:00 बजे से खोल सकते हैं।
सोमवार से दुकानों के समय में परिवर्तन करते हुए दुकानें प्रातः 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खोली जा सकती।

सौरभ​ सिंह सिकरारा, जौनपुर। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने कहा कि आम चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी दूसरे नम्बर पर था। निषाद पार्टी अपने सिम्बल से गठबंधन से मल्हनी का उपचुनाव लड़ेगी और विधानसभा में जाएगी। ये हमारा हक है, ये समाज और लोगो का भी हक है। पार्टी का भी हक़ है। हमने सहयोगी दल भाजपा का लगातार सहयोग किया इसलिए उनकी भी जिम्मेदारी है कि इस उपचुनाव में हमारा सहयोग करें। बुधवार को गोसाईगंज बाजार में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जिसका दल होता है उसका बल होता है उसकी समस्याओं का हल होता है। 70 साल से जिन- जिन लोगो ने दल बनाया और अपनी समस्याओं का हल कर लिया। सभी समस्याओं का हल राजीतिक दल से ही सम्भव है। कहा कि जो गरीब, किसान, नौजवान है, मछुवारे है जो नदियों के किनारे बसे हुए है। जिले में कई नदियां बहती है ऐसे में हमारी संख्या बल यहां बहुत अधिक है। हमारी संख्या अधिक होने के बावजूद 70 साल से इनको घुमाया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं 13 जनवरी 2013 को निषादराज के किले पर संकल्प लिया। मैने 16 अगस्त 2016 में पार्टी का रजिस्टर कराया। 2017 में हमारी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमे मल्हनी में हमारा प्रत्याशी रनर रहा। जबकि भाजपा यहां चौथे स्थान पर थी। 2019 में लोकसभा चुनाव में भी भाजपा का प्रत्याशी चुनाव हार गई। मल्हनी में निषाद पार्टी रनर थी। अगर आज चुनाव नही होता तो जब पहला आदमी नही रहा तो दूसरे का नम्बर वैसे ही है। इसलिए निषाद पार्टी मल्हनी चुनाव लड़ेगी। निषाद पार्टी अपने सिम्बल से चुनाव लड़ेगी और विधानसभा में जाएगी। ये हमारा हक है ये समाज और लोगो का भी हक है। पार्टी का भी हक़ है। इसीलिए सहयोगी दल भाजपा का लगातार सहयोग किया इसलिए उनकी भी जिम्मेदारी है कि इस उपचुनाव में हमारा सहयोग करे। डा. संजय निषाद ने कहा कि वे हमारे बड़े भाई तो अपने छोटे भाई को भी बड़ा करने का धर्म बनता है। अब सहयोग करे। कोरोना के कारण हम भीड़ इकठ्ठा नही कर सकते लेकिन पदाधिकारियो के माध्यम से सन्देश दे रहे है कि मतदाताओं तक आप कैसे पहुंचोगे। अपमान सहकर जो अपमान सहता है राजनीति में वही सम्मान का हकदार होता है। इसलिए मतदाताओं के पास जाओ और सही- सही बात बताओ कि भाजपा ने क्या किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लोगो को बताओ कि भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्रालय दिया है, मत्स्य मंत्रालय दिया है, 20 हजार करोण रुपया दिया है। मछुआरों के लिए स्वास्थ्य बीमा दिया हैं, निषादराज किले को पर्यटन स्थल घोषित किया है जो चमक रहा है। उन्होंने भाजपा को बधाई दिया कि कम से कम श्रृंगेरपुर धाम की मिट्टी व निषादराज किले की मिट्टी है जहां भगवान राम को गले मिलाया, ऐसे जगह जहां भगवान राम को कष्ट में निषादराज ने गंगा पार लगाया था। वहां की मिट्टी और गंगाजल आएगा। राम मंदिर में भी निषादों का सहयोग है, सरकार बनाने में भी निषादों का सहयोग है। कहा कि जनता को जाओ समझाओ और अपने वोट को इकट्ठा करो क्योकि वोट से ही सारा पावर है। जो निष्क्रिय है उन्हें सक्रिय करेगे। और बूथ को मजबूत करेगे। ये तो पूरे प्रदेश की तैयारी चल रही है दुर्भाग्यवश यहां उपचुनाव हो रहा है। निषाद पार्टी रनर थी वही लड़ेगा। कहा कि इस सम्बंध में भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर बातचीत में अच्छा परिणाम निकलता है। जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि त्योहारों के दृष्टिगत रविवार को शासनादेश के अनुसार बंदी रहेगी लेकिन मिठाई और राखी की दुकानें खोलने की अनुमति रहेगी। रक्षाबंधन के अवसर पर 3 अगस्त को भी मिठाई और राखी की दुकान प्रातः 6:00 बजे से खोल सकते हैं। सोमवार से दुकानों के समय में परिवर्तन करते हुए दुकानें प्रातः 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खोली जा सकती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent