सकुशल सम्पन्न करायें नगरीय निकाय चुनाव: प्रेक्षक

सकुशल सम्पन्न करायें नगरीय निकाय चुनाव: प्रेक्षक

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। प्रेक्षक राजेश पांडेय, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला की उपस्थिति में राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में नगरी निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों, रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
प्रेक्षक ने जोनल सेक्टर तथा पुलिस अधिकारियों से कहा कि चुनाव के महत्वपूर्ण तीन बिंदु होते हैं।

मतदान के पूर्व मतदान के पश्चात एवं मतदान के उपरांत इन को ध्यान में रखकर मतदान को सकुशल संपन्न कराएं। पीठासीन अधिकारियों मतदान अधिकारियों को मत पेटिका खोलने बंद करने मतदाता सूची उसी भाग संख्या की है कि नहीं बैलेट पेपर अमिट स्याही आदि को अवश्य देख लें। मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टी पहुंचने के पहले प्रचार से संबंधित पोस्टर बैनर नहीं लगा होना चाहिए। मतदान के दिन समय से तैयार होकर चुनाव संपन्न कराएं मतदाता सूची में नाम न होने की समस्या पर जो पीठासीन अधिकारी के पास मतदाता सूची है, वही मान्य होगी।

पहचान को लेकर कोई समस्या आए तो उससे के बारे में भी अच्छी तरह से अध्ययन कर लें। मतदान केंद्र पर कौन-कौन व्यक्ति जा सकता है। उसका भी अध्ययन कर लें बैलेट पेपर की सुरक्षा को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं रखें बैलट बॉक्स सही जगह पर रखा जाए। बैलट बॉक्स को अच्छी तरह से सील कराया जाएगा। आप लोगों का व्यवहार मतदान पार्टियों के साथ अच्छा रहे। निरंतर भ्रमण रहकर चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सकुशल संपन्न कराएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद चित्रकूट में एक नगर पालिका तथा तीन नगर पंचायतों का चुनाव संपन्न होना है जिसमें 11 सेक्टर 5 जोन एवं 141 बूथ बनाए गए हैं। आप हम लोग छोटे चुनाव के चक्कर में न पड़े। सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी भ्रमण शील रहकर चुनाव को सकुशल संपन्न कराएं। उपजिलाधिकारियों तथा अधिशासी अधिकारीयों द्वारा सभी मतदान केंद्रों की चेकिंग की गई है लेकिन कल और सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट चेक कर लें। कोई सुविधाओं में कमी नहीं होना चाहिए सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर पुलिस अधिकारी से समन्वय बनाएं जो टीम रूट चार्ट के मुताबिक बनाई गई है।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि छोटा चुनाव न समझकर सतर्क रहकर चुनाव को सकुशल संपन्न कराएं। मतदान दिवस के दिन मतदान का प्रति 2 घंटे में मतदान प्रतिशत की सूचना राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भेजी जाएगी तो सही समय पर सूचना अवश्य उपलब्ध कराएं। मतदान सुबह 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक चलेगा अगर किसी मतदान केंद्र पर 6 बजे के अंदर जो मतदाता आ गया है तो उसका मतदान अवश्य कराया जाएगा।

सभी पीठासीन अधिकारियों का मोबाइल नंबर अवश्य रखें, ताकि सूचनाओं के आदान-प्रदान में कोई समस्या न हो, सभी जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी 10 मई को प्रातः 7 बजे से पोलिंग पार्टियां सभी नगर पंचायत और नगरपालिका के मतदान के लिए प्रस्थान करेंगी सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी पार्टियों से मिलकर क्या सामग्री दिया जाना है, उसका मिलान अवश्य कराएं तथा संबंधित वाहनों से बूथों तक पहुंचाएंगे और कोषागार से मानदेय प्राप्त करके मतदान कार्मिकों को बूथों पर जाकर देंगे तथा प्राप्ति रसीद कोषागार में जमा कराएंगे तथा सभी मतदान कार्मिक संबंधित मतदान केंद्र पर ही रहेंगे।

सभी जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रातः काल से ही मतदान के दिन भ्रमणशील रहकर मतदान को सकुशल संपन्न कराएंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, जोनल, सेक्टर, पुलिस अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent