त्योहारों पर उपद्रव करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही: जिलाधिकारी

त्योहारों पर उपद्रव करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही: जिलाधिकारी

मुकेश तिवारी
झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने संयुक्त रूप से विकास भवन सभागार में आगामी त्यौहार होलिका दहन, होली, शबे बरात को शांतिपूर्वक तरीके से मनाये जाने के उद्देश्य से धर्मगुरुओं, जनपदस्तरीय प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

डीएम रविंद्र कुमार ने शांति समिति बैठक में भाग लेते हुए कहा कि प्रशासन के साथ-साथ जनपद के सभी धर्मगुरुओं एवं धर्म के माननीय लोगों की भी जिम्मेदारी होती है कि हम सब साथ मिलकर त्योहारों को मनाएं और भाईचारे की मिसाल दें। उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए वर्चुअल हिस्सा ले रहे उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक थानाअध्यक्ष को शांति समिति का पुनर्गठन कराते हुए बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए तथा विभिन्न संप्रदाय के लोगों को समिति में शामिल कराए जाने को कहा।

उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम सभी धर्म के लोगों की भूमिका रहेगी कि दोनों के ही त्योहारों को मनाने में एक दूसरे का सहयोग करें, किसी भी प्रकार का विवाद न हो, यदि कोई किसी पर रंग डाल देता है तो उसे अन्यथा न लें, होली रंगो का त्यौहार है उसे प्रेम पूर्वक मनाया जाए।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों तथा अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में होलिका दहन के स्थानों पर पर्याप्त रूप से साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। उसके बावजूद भी यदि शिथिलता बरती जाय तो ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने 8 मार्च को मुस्लिम भाईयों का शबे-बरात का त्यौहार है जिसके लिए समस्त पुलिस अधिकारियों मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होंने कहा वह दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।

पुलिस रात भर अलर्ट मोड पर रहे। 08 मार्च 2023 की शाम को मेला/जुलूस लगेगा। शांति समिति के सभी सदस्य सक्रिय रहें, कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की किसी को कोई इजाजत नहीं रहेगी, कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से कायम रहेगी अगर कोई उपद्रव करता या गलती करता पाया जाता है तो उस पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा होली और शबे-बरात दोनों त्योहारों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

अभियान चलाकर सफाई का कार्य कराने हेतु समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका, समस्त एसडीएम को निर्देशित किया। उन्होंने कहा समस्त उप जिला अधिकारी अपने क्षेत्र की नगर पंचायतों में नगर पालिका में निकल कर स्वयं देखेंगे कि साफ सफाई का कार्य सुचारू रूप से हो रहा है या नहीं यदि कहीं भी साफ सफाई का कार्य नहीं होता पाया जाएगा तो संबंधित ईओ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पानी की व्यवस्था हेतु उन्होंने कहा समस्त सम्बन्धित यह सुनिश्चित कर लें की होली वाले दिन पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से रहे कहीं से भी शिकायत नहीं आनी चाहिए कि पानी की समस्या है।

समस्त उपजिलाधिकारी भी अपने क्षेत्रों में पानी की व्यवस्था दिखवा लें। साथ ही बिजली की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। बिजली विभाग त्योहारों पर अलर्ट मोड में कार्य करें समस्त बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपने सभी स्टेशन पर उपस्थित रहे। डीएम व एसएसपी ने संयुक्त रूप से कहा दोनों ही त्यौहारों को कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बहुत ही अच्छे ढंग से मनाए। जनपद की संस्कृति को आगे बढ़ाने में आप सभी को सहयोग करना चाहिए जनपदवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं।

सभी जनपद वासियों से साफ सुथरा होली खेलने हेतु अपील की।
शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सीएमओ को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त सीएचसी, पीएचसी में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो जिससे किसी भी अनहोनी घटना को रोका जा सके। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अधिक से अधिक दुकानों में जाकर मिठाई, खोया आदि के नमूने लेकर जांच कराने को कहा, और उन्होंने कहा जिन स्थानों पर नकली मावा बन रहा है या अन्य स्थानों के लिए सप्लाई हो रहा है, उस पर पैनी नजर रखी जाए और कोई भी मावे में मिलावट पाई जाती है तो उन पर मुकदमा दर्ज किया जाए और गाड़ी को मौके पर सील किया जाए।

एसएसपी राजेश एस. ने शांति समिति बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं और पुलिस अधिकारियों से कहा कि त्यौहारों को पूर्ण शान्तिपूर्वक तरीके से मनायें जाने की रूप रेखा अभी से तैयार कर ली जाये। प्रत्येेक चौराहे पर जहां आवश्यक हो बैरीयर लगाते हुए चेकिंग अभियान चलाया जाए। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन, एसपी सिटी, नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त, सीओ सिटी, समस्त थानाध्यक्ष, विद्युत विभाग, जल निगम, जल संस्थान सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent