आने वाले समय में भारत विश्व को नेतृत्व देने वाला है: प्रो. सुनील

आने वाले समय में भारत विश्व को नेतृत्व देने वाला है: प्रो. सुनील

मुकेश तिवारी
झांसी। बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय एवं इनक्यूबेशन सेंटर बेसिक के संयुक्त तत्वावधान में स्टार्टअप के बारे में छात्र—छात्राओं को विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम का विषय मिथ्स एंड फैक्ट्स अबाउट स्टार्ट अप्स रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो एसपी सिंह ने कहा कि एक स्टार्टअप प्रोग्राम आपको अन्य उद्यमियों के समुदाय तक पहुँचने में भी मदद कर सकता है। यह समुदाय आपके व्यवसाय पर फीडबैक प्राप्त करने और नेटवर्किंग के मामले में बेहद मददगार हो सकता है। इसके अतिरिक्त यह समुदाय आपको अन्य उद्यमियों से मिलने का अवसर भी प्रदान कर सकता है जो आपके समान ही हैं।

स्टार्टअप प्रोग्राम के समन्वयक एवं स्टार्टअप एक्सपर्ट नृपेंद्र भट ने छात्रों को स्टार्टअप प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही कहा कि स्टार्टअप इंडिया उत्तर प्रदेश सरकार की एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य प्रदेश में स्टार्टअप्स और नये विचारों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है जिससे देश का आर्थिक विकास हो एवं बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उत्पन्न हों। सरकार प्रदेश में 70 से अधिक कार्यक्रम चला रही है जिससे युवाओं को स्व रोजगार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने विश्व विद्यालय के 32 छात्रों को इनोवेशन एंबेसडर बनाया जो अन्य छात्रों एवं युवाओं को स्टार्टअप के बारे में सुझाव व सलाह देने का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के निदेशक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, आईक्यूएसी निदेशक प्रो सुनील काबिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में आत्मनिर्भरता की क्रांति का बिगुल बज चुका है। प्रत्येक युवा इस क्रांति का सेना नायक है। आने वाले समय में भारत विश्व को नेतृत्व देने वाला है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल मूकदर्शक होकर इस क्रांति को देखें ना, बल्कि इसमें भागीदारी करके अपना सक्रिय योगदान दें।कार्यक्रम का संचालन करते हुए उप निदेशक डॉ अनुपम व्यास ने कहा कि स्टार्टअप प्रोग्राम का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यह आपके व्यवसाय को जमीन पर उतारने में मदद कर सकता है। एक स्टार्टअप प्रोग्राम आपको वह धनराशि प्रदान कर सकता है जिसकी आपको अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने और चलाने के लिए आवश्यकता होती है। इसके अतिरिक्त एक स्टार्टअप प्रोग्राम आपको अन्य उद्यमियों और निवेशकों के नेटवर्क तक पहुंच भी प्रदान कर सकता है जो आपके व्यवसाय को आगे बढ़ाने और चलाने में मदद कर सकते हैं। इस अवसर पर डॉ अतुल खरे, अनिल बोहारे, हेमंत चंद्रा, शशांक, चंद्रभान प्रजापति, हितिका यादव सहित तमाम अन्य छात्र—छात्राएं मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent