जेएस चौधरी
वाराणसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने पुलिस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जहां गार्द रूम, पुलिस अधीक्षक प्रोटोकाल आफिस, रिट सेल, कैण्टीन, एसपीओ कार्यालय, सीओ सदर कार्यालय सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया।
इस दौरान कार्यालयों में मरम्मत, साफ-सफाई, रजिस्टरों के रख-रखाव इत्यादि का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में पायी गयी कमियों को दुरूस्त कराने हेतु उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।