जितेन्द्र चौधरी
वाराणसी। यातायात नियमों के क्रियान्वयन के अन्तर्गत ई-चालान की कार्यवाही होने से दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग सुरक्षा के दृष्टिकोण से किये जाने के सम्बन्ध में आम जनमानस में उच्च कोटि की जागरूकता आ रही है। देखा जा रह है कि वर्तमान में लगभग 90 से 95 प्रतिशत वाहन चालकों द्वारा वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग किया जा रहा है।
ई-चालान से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों में सम्बन्धित वाहन चालकों/स्वामियों को जरिये दूरभाष, रजिस्टर्ड डाक एवं सम्बन्धित थानों के माध्यम से समन शुल्क जमा करने हेतु दी जानकारी जा रही है। ई-चालान की कार्यवाही के दौरान वाहनों पर फर्जी, गलत, टूटी हुई अथवा बिना नम्बर प्लेट धारण कर वाहन चलाने वालों की मिल रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुये 10 दिवस का विशेष चेकिंग अभियान चलाया जायेगा।
अभियान के दौरान महानगर के चौराहों/तिराहों पर लगे आटो मैटिक कैमरे से भी फर्जी, गलत, टूटी अथवा बिना नम्बर प्लेट धारण कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध निगरानी करते हुये भादंवि की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर कड़ी कार्यवाही करायी जायेगी।
पुलिस अधीक्षक यातायात वाराणसी ने जनपदवासियों से अपेक्षा किया कि वह अपने वाहन पर रजिस्टेªशन नम्बर सही एवं मानक के अनुरूप अंकित करें तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट सुरक्षा के दृष्टिकोण से अवश्य धारण करें। समस्त वाहन चालक आटोमैटिक कैमरे की नजर में हैं। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित चलें।