रफ्तार का कहर: अनियंत्रित लोडर पलटा, एक की हुई मौत एवं डेढ़ दर्जन हुये घायल

रफ्तार का कहर: अनियंत्रित लोडर पलटा, एक की हुई मौत एवं डेढ़ दर्जन हुये घायल

खेतों में आलू खुदाई के लिये लोडर पर बैठकर जा रहे थे मजदूर, परिजनों में मचा कोहराम
सड़कों पर बेखौफ ढंग से सवारियां बैठाकर घूमते हैं लोडर व ट्रालियां, जिम्मेदार मौन
अनुभव शुक्ला
सलोन, रायबरेली। अभी हाल ही में शासन द्वारा लोडर सहित ट्रैक्टर ट्रालियों पर प्रतिबंध भले ही लगाया गया है किंतु जिले की पुलिस की लापरवाही से सड़कों पर मौत बनकर ट्रैक्टर ट्राली दौड़ रही हैं जोकि आये दिन हादसे का कारण बन रहे हैं। सड़कों पर सवारियों से भरे लोडर व ट्रैक्टर ट्रालियों को देखने के बावजूद पुलिस कर्मियों को मुंह मोडते देखा गया है।
जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र स्थित नायन गांव में हड़कंप उस समय मचा जब मजदूरों से भरी तेज रफ्तार अनियंत्रित लोडर खड्डा में पलट गई जिसमें एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। तीन मजदूरों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। घायलों में अधिकतर महिला व बच्चे मजदूर थे।

पारी क्षेत्र के नवाबाद, पंडित का पुरवा, गरीब का पुरवा से नित्य की भांति शनिवार की सुबह लगभग 9:30 बजे पिकप लोडर पर सवार होकर डेढ़ दर्जन से अधिक मजदूर आलू खोदने के लिए कंडी निवासी राम दुलारे यादव के खेत पर जा रहे थे।

जैसे ही गाड़ी नायन रोड स्थित बड़े पुरवा गांव के पास दो मजार के पास पहुंची थी। तेज रफ्तार से जा रही गाड़ी अचानक अनियंत्रित होने से सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। गाड़ी पलटते ही लोगों में चीख-पुकार, वह बचाओ की आवाज होने लगी। आस—पास के लोग दौड़ कर घायलों को उठाकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन ले गए। वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने गरीब का पुरवा निवासिनी 40 वर्षीय रानी पत्नी राम बक्श को मृत घोषित कर दिया।

नवाबाद निवासी घायल राजेश कुमार पुत्र रामानंद 45 वर्ष, 12 वर्षीय अंकिता पुत्री संतराम निवासिनी गरीब का पुरवा, रानी देवी पत्नी राम सुफल 45 वर्ष निवासिनी गरीब का पुरवा, मालती पत्नी संतराम 45 वर्ष निवासी नवाबाद, अंजलि पुत्री हरिश्चंद्र 13 वर्ष निवासिनी नवाबाद, सुनीता पत्नी राम निहोर 40 वर्ष निवासी नवाबाद, बुधरानी पत्नी रामनरेश 48 वर्ष निवासी नवाबाद, राजकली पत्नी हरिश्चंद्र 50 वर्ष निवासिनी नवाबाद, सुमन पुत्री रामसूरत 20 वर्ष निवासी नवाबाद, खुशबू पुत्री रामनरेश 12 वर्ष निवासी नवाबाद, संगीता पत्नी रामसुख 40 वर्ष निवासी नवाबाद, विशाल पुत्री अमृत लाल 15 वर्ष निवासी नवाबाद, विशाल पुत्र अमृत लाल 13 वर्ष निवासी नवाबाद, अमन पुत्र अमृत लाल 10 वर्ष निवासी नवाबाद, दीपक पुत्र सुखराम 17 वर्ष निवासी नवाबाद, कुसमा पत्नी देशराज 40 वर्ष निवासी नवाबाद, मनीषा पुत्री राजेश उम्र 25 वर्ष निवासी नवाबाद, नवाबाद निवासी 16 वर्षीय अंकिता समेत 17 मजदूरों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन में भर्ती कराया गया है जिसमें गोविंद, राम निहोर, तीरथ देयी, की हालत गम्भीर होने के कारण उन्हें डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर किया है।

घायल मजदूरों ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाने आरोप लगाते हुए बताया कि पिकप पर बैठाने के बाद ड्राइवर गाड़ी को तेज व लापरवाही से चला रहा था जिससे यह घटना घटित हुई है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पिकप के चक्के गाड़ी से निकल कर बाहर चले गए। घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गाड़ी व शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent