कुशीनगर। देवरिया रिजर्व लाइंस में अयोजित अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले जिले के पुलिस खिलाडिय़ों को शुक्रवार को एसपी धवल जायसवाल ने प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिले की टेनिस, हैंडबाल और योगा टीम ने खिलाड़ी शामिल रहे।
14 से 17 मार्च तक होने वाले इस प्रतियोगिता में कुशीनगर के पुलिस टेबल टेनिस पुरुष वर्ग सिंगल्स में आरक्षी अब्दुल मन्नान खां हैंडबाल प्रतियोगिता में कुशीनगर जिले की पुलिस ने प्रथम स्थान एवं टेबल टेनिस व योगा में महिला पुलिसकर्मियों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
हैण्डबाल टीम में राम मिलन यादव, अखिलेश यादव, सुमीत सिंह, बसन्त, शिवधनी यादव, प्रदीप राय, राहुल यादव,अनीश, निर्भय सिंह, सुजीत पटेल, दुर्गेश शर्मा और अजीत यादव शामिल रहे। वहीं महिला टेबल टेनिस टीम में शीला यादव, प्रियंका पटेल, खुशबू सिंह, ज्योति तिवारी, अंतिमा सिंह शामिल रहीं। महिला योगा टीम में शीला यादव, अंशिका भारती, पूनम, गौरी, कृष्णा, क्षमा सिंह, कामिनी कुमारी, श्वेता मिश्रा, मनु सिंह और पूजा उपाध्याय शामिल रहीं।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।