चन्दा हत्याकाण्ड के आरोपियों पर कार्यवाही का इंतजार
पवन मिश्रा
कौशाम्बी। धर्म परिवर्तन न करने पर मौत के घाट उतारी गई चंदा देवी के हत्यारे आरिफ को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया गया। लेकिन चंदा को धर्म परिवर्तन कराने वाले उन ठेकेदारों को जो भरी पंचायत मे चंदा को प्रताड़ित कराने का फरमान सुनाया था।
इस प्रकरण मे मृतका की मां की तहरीर पर 100 अज्ञात और 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। आरोप है कि मुख्य अभियुक्त के जेल जाने के बाद इस प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। जबकि मिर्दहन का पूरा के कुछ शोरेपुस्त जो समाज के ठेकेदार है और मौलवी जिसने धर्म परिवर्तन न करने पर दंड देने का फरमान सुनाया था पुलिस की पहुंच व पकड़ से दूर है।
चंदा की छोटी बेटी सृष्टि ने अपने बयान मे कहा था कि मेरी मम्मी को मौलवी के कहने पर पंचायत मे पीटा गया था। ऐसे अज्ञात सौ अपराधियों पर कार्यवाही होगी अथवा खामोशी के बस्ते मे बंद फाइल बंद कर दी जाएगी। मृतका चंदा सिंह की मां रानी देवी व बेटी बरखा और सृष्टि को अपनी मां की हत्या के सहयोगियों पर कार्यवाही का इंतजार है।
नामजद अभियुक्तों पर पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल करने की योजना बनाई हो लेकिन अज्ञात पर अभी तक किसी प्रकार की आरोपियों पर कार्यवाही होने का मृतका के परिजनों को इंतजार है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
